Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. Bihar Coronavirus Update: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 585 नए मामले, तीन मरीजों की मौत

Bihar Coronavirus Update: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 585 नए मामले, तीन मरीजों की मौत

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान तीन और लोगों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर 1295 तक पहुंच गई।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 06, 2020 21:39 IST
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 585 नए मामले, तीन मरीजों की मौत- India TV Hindi
Image Source : PTI बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 585 नए मामले, तीन मरीजों की मौत

पटना। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान तीन और लोगों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर 1295 तक पहुंच गई। वहीं, राज्य में अब तक इस रोग की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़कर 2,39,126 हो गयी है। 

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना, पूर्णिया एवं सारण जिले में एक-एक मरीज की मौत हो गई। राज्य में शनिवार अपराह्न चार बजे से रविवार अपराह्न चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 585 नए मामले प्रकाश में आने के साथ इससे संक्रमित होने वालों की संख्या अबतक 2,39,126 पहुंच गयी है। 

बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 1,25,904 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 572 लोग ठीक हुए। बिहार में अबतक 1,54,28,602 नमूनों की जांच की गयी है जिनमें संक्रमित पाए गए 2,32,438 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में वर्तमान में 5392 मरीज उपचाराधीन हैं और मरीजों के स्वस्थ होने की दर 97.20 प्रतिशत है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement