Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. Bihar coronavirus Update: बिहार में कोरोना के 3469 नए मामले आए, 6 और लोगों की मौत

Bihar coronavirus Update: बिहार में कोरोना के 3469 नए मामले आए, 6 और लोगों की मौत

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान छह और लोगों की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या बढ़ कर शनिवार को 1604 पहुंच गई। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 10, 2021 21:43 IST
बिहार में कोरोना के 3469 नए मामले आए, 6 और लोगों की मौत- India TV Hindi
Image Source : PTI/REPRESENTATIONAL IMAGE बिहार में कोरोना के 3469 नए मामले आए, 6 और लोगों की मौत

पटना। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान छह और लोगों की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या बढ़ कर शनिवार को 1604 पहुंच गई। वहीं, राज्य में संक्रमण के 3469 नये मामले सामने आने के साथ अबतक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढकर 2,79,473 हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में तीन, गया में दो तथा भोजपुर जिले में एक मरीज की मौत हो गई। इसके साथ ही, कुल मृतक संख्या बढ़ कर शनिवार को 1,604 पहुंच गयी। विभाग के अनुसार राज्य में शुक्रवार शाम चार बजे से शनिवार शाम चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 3469 नए मामले सामने आए, इनमें प्रदेश की राजधानी पटना में सबसे अधिक 1431 मामले सामने आए।

जानिए किस जिले में कोरोना के कितने नए मामले आए

राज्य में संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित अन्य प्रमुख जिलों गया में 310, मुजफ्फरपुर में 183, भागलपुर में 97, औरंगाबाद में 93, पूर्णिया में 87, बेगूसराय में 80, जहानाबाद में 77, भोजपुर 74, लखीसराय में 70, सारण में 62, सिवान में 57, अरवल, वैशाली एवं मुंगेर में 51-51 और दरभंगा एवं सहरसा में 50-50 मामले पिछले 24 घंटों के दौरान सामने आए।

पिछले 24 घंटे में 822 मरीज ठीक हुए

विभाग के अनुसार राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों में 2,65,870 मरीज ठीक हो गये, जिनमें पिछले 24 घंटे के भीतर ठीक हुए 822 मरीज भी शामिल हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 95,112 नमूनों की जांच की गयी, महामारी की शुरूआत होने से लेकर अबतक प्रदेश में 2,44,70,942 नमूनों की जांच की गयी है। विभाग के अनुसार राज्य में वर्तमान में कोविड 19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 11,998 है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement