Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. Bihar News: बिहार बीजेपी नेताओं से छिनी सुरक्षा, केंद्र सरकार ने ऐसा क्यों किया...

Bihar News: बिहार बीजेपी नेताओं से छिनी सुरक्षा, केंद्र सरकार ने ऐसा क्यों किया...

केंद्र सरकार ने बिहार बीजेपी के 10 नेताओं की Y कैटेगरी की सुरक्षा वापस लेने का फैसला किया है। अब बीजेपी की केंद्र सरकार ने अपने ही नेताओं की सुरक्षा क्यों घटाई इस पर कई सवाल उठ रहे हैं।

Edited By: Sushmit Sinha @sushmitsinha_
Published on: September 11, 2022 21:28 IST
Y category security- India TV Hindi
Image Source : PTI Y category security

Bihar News: केंद्र सरकार ने बिहार बीजेपी के 10 नेताओं की Y कैटेगरी की सुरक्षा वापस लेने का फैसला किया है। अब बीजेपी की केंद्र सरकार ने अपने ही नेताओं की सुरक्षा क्यों घटाई इस पर कई सवाल उठ रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि यह आलाकमान की तरफ से सजा है क्योंकि बिहार बीजेपी के नेता सूबे में सरकार नहीं बचा पाए तो कुछ का कहना है कि केंद्र ने ये फैसला इसलिए लिया क्योंकि अब उन्हें सुरक्षा देने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि अग्नीवीर वाली स्थिति अब कंट्रोल में है। 

क्यों मिली थी सुरक्षा

दरअसल, जब केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना की घोषणा की थी, उस वक्त नाराज छात्रों ने बीजेपी नेताओं पर हमले शुरू कर दिए थे। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने बिहार बीजेपी अध्यक्ष समेत 10 नेताओं को वाई कैटेगरी की सुरक्षा दी थी। हालांकि, अब जब ये मामला शांत हो गया है। खुल कर इसमें भर्तियां भी हो रही हैं। शायद यही वजह है कि अब इन नेताओं की सुरक्षा हटा दी गई है।

किन्हें मिली थी सुरक्षा

जिन नेताओं की सुरक्षा हटी, उनमें बिहार बीजेपी के अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी, सांसद गोपालजी ठाकुर, अररिया से सांसद प्रदीप सिंह, किशनगंज से एमएलसी दिलीप जायसवाल, कटिहार से एमएलसी अशोक अग्रवाल, दीघा से विधायक संजीव कुमार चौरसिया, विस्फी से विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल और दरभंगा से विधायक संजय सरावगी की सुरक्षा केंद्र सरकार ने वापस ले ली है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement