Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. Bihar News: पटना के कंकड़बाग से मेडिविजन हॉस्पिटल के दो निदेशकों का अपहरण, पुलिस ने रिहा कराया, तीन गिरफ्तार

Bihar News: पटना के कंकड़बाग से मेडिविजन हॉस्पिटल के दो निदेशकों का अपहरण, पुलिस ने रिहा कराया, तीन गिरफ्तार

Bihar News: एक महिला समेत तीन अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी हुई है। पटना पुलिस की सूचना के दो घंटे के भीतर अपहृत युवकों को मुक्त करा लिया गया

Reported By: Nitish Chandra @NitishIndiatv
Updated on: September 15, 2022 15:23 IST
Two directors of Medivision Hospital abducted from Kankarbagh- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Two directors of Medivision Hospital abducted from Kankarbagh

Highlights

  • मंगलवार की देर रात हुई अपहरण की घटना
  • पुलिस ने सारण जिले से दोनों निदेशकों को छुड़ाया
  • एक महिला समेत तीन अपहरणकर्ता गिरफ्तार

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में अपरहण की घटना ने लोगों में एक बार पुरानी दहशत पैदा कर दी। लेकिन पुलिस की तत्परता के चलते अपहरणकर्ता अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए। दरअसल, कंकड़बाग थाना क्षेत्र के 90 फीट इलाके में स्थित मेडिविजन हॉस्पिटल से मंगलवार की देर रात दो निदेशकों का अपहरण कर लिया गया था, जिसे पटना पुलिस की टीम ने सारण जिले के डेरनी थानांतर्गत एक गैराज से रिहा करा लिया है. एक महिला समेत तीन अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी हुई है. पटना पुलिस की सूचना के दो घंटे के भीतर अपहृत युवकों को मुक्त करा लिया गया। उन्हें पटना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। अपहृत के परिवार से दस लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी।

मंगलवार देर रात की वारदात

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मंगलवार को देर रात चार बदमाश अस्पताल में घुस गए। उस वक्त डायरेक्टर चैंबर में रवि रंजन और सुभाष बैठे थे। हथियार के बल पर अपराधियों ने दोनों को कब्जे में ले लिया और बाहर लाकर गाड़ी में बिठाया। इसके बाद दोनों के मोबाइल छीन लिए। अस्पताल से निकलते ही मोबाइल से उनके परिवारवालों को 10 लाख रुपये फिरौती के लिए कॉल करने लगे।

गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला 

आपको बता दें कि बिहार में अपराध चरम पर है और इस मामले में नीतीश सरकार बुरी तरह घिरी हुई है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। नीतीश कुमार के बयान को बीजेपी बेतुका बता रही है और कह रही है कि सरकार जातीय रंग देकर अपनी नाकामी छिपा रही है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक ट्वीट किया है..गिरिराज सिंह ने बिहार के कानून व्यस्था पर सवाल उठाते हुए लिखा कि नीतीश कुमार जिस तरह बेगूसराय में सीरियल फायरिंग को जाति से जोड़कर उन्माद फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, उससे लगता है कि नीतीश कुमार ने ही फायरिंग करवाई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement