Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. Bihar News: टोपी और मास्क लगाए आधी रात तेजस्वी पहुंचे PMCH, अस्पताल की बदहाली देख लगाई क्लास

Bihar News: टोपी और मास्क लगाए आधी रात तेजस्वी पहुंचे PMCH, अस्पताल की बदहाली देख लगाई क्लास

Bihar News: बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आधी रात औचक निरीक्षण के लिए पटना के सरकारी अस्पतालों में पहुंच गए। जब वह PMCH पहुंचे तो वहां की बदहाल व्यवस्था देख अस्पताल प्रशासन पर भड़क गए। उन्होंने सभी खामियों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

Edited By: Pankaj Yadav
Published on: September 07, 2022 16:06 IST
Tejasavi Yadav- India TV Hindi
Image Source : ANI Tejasavi Yadav

Highlights

  • आधी रात औचक निरीक्षण के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचे तेजस्वी यादव
  • PMCH में डॉक्टर ड्यूटी से नदारद दिखें, मौके पर दवाइयां भी उपलब्ध नहीं
  • अस्पताल के उदासीन रवैये को देख कर भड़के तेजस्वी यादव

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना के सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर उस समय अचंभित रह गए, जब उन्हें पता चला कि आधी रात के बाद उनके दरवाजे पर दस्तक देने वाला युवक कोई और नहीं, बल्कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में मंगलवार को जब विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे थे, उपमुख्यमंत्री यादव यहां प्रशासनिक कार्यों को लेकर सक्रिय दिखे। यादव के पास स्वास्थ्य, पथ निर्माण और शहरी विकास जैसे प्रमुख विभाग हैं और उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर पटना नगर निगम के सफाईकर्मियों की हड़ताल समाप्त करने के लिए अपनी ‘पहल’ को लेकर कुछ तस्वीर साझा करते हुए कहा है, ‘‘कल स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के संयुक्त मोर्चा के साथ बैठक कर पटना में नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त कराने की पहल की। हमने संवेदनशीलता के साथ सफ़ाई कर्मचारियों की मांगें सुनीं। 

पटना के सरकारी अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण

महागठबंधन सरकार सफाईकर्मियों के आर्थिक विकास को लेकर गंभीर है।’’ सफाईकर्मियों की हड़ताल के कारण पिछले कुछ दिनों में शहर की सड़कें कूड़े के ढेर में तब्दील हो गयी हैं। यादव ने देर रात जिन अस्पतालों में औचक निरीक्षण किया, उनमें गार्डिनर रोड और गर्दनीबाग बाग के अस्पतालों के अलावा राज्य का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल पटना चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (पीएमसीएच) शामिल है। 

जब अचानक निरीक्षण करने डिप्टी सीएम पहुंचे अस्पताल

ट्रैक सूट और कैप पहने तथा चेहरे पर मास्क लगाए औचक निरीक्षण करने पहुंचे यादव अस्पताल परिसर के अंदर साफ-सफाई की कमी, दवाओं की सही ढंग से उपलब्धता नहीं होने और रात्रि में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की अपने कर्तव्य के प्रति स्पष्ट उदासीनता से नाराज दिखे और उन्होंने सभी खामियों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया तथा कहा, ‘‘हम विभाग की समीक्षा बैठक में कार्रवाई करेंगे।’’ स्वास्थ्य विभाग राजग सरकार के शासन काल के दौरान भाजपा के पास था, जबकि बिहार की पिछली महागठबंधन सरकार के कार्यकाल में यह विभाग यादव के बड़े भाई तेज प्रताप के पास था। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement