Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. Bihar News: बिहार में शिक्षकों को समय से नहीं मिल पा रही सैलरी, 5-10 लाख नौकरी कहां से देगी सरकार: प्रशांत किशोर

Bihar News: बिहार में शिक्षकों को समय से नहीं मिल पा रही सैलरी, 5-10 लाख नौकरी कहां से देगी सरकार: प्रशांत किशोर

Bihar News: ‘जन सुराज अभियान’ के तहत समस्तीपुर पहुंचे प्रशांत किशोर ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘स्कूलों में पढ़ा रहे नियोजित शिक्षकों को तो समय पर तनख्वा दे नहीं पा रही है यह सरकार, नयी नौकरियां कहां से दे पाएगी?’’

Edited By: Shashi Rai @km_shashi
Published on: August 18, 2022 7:51 IST
Prashant Kishor- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Prashant Kishor

Highlights

  • प्रशांत किशोर ने बिहार सरकार पर साधा निशाना
  • शिक्षकों को सैलरी नहीं दे पा रही सरकार: किशोर
  • नई नौकरियां नीतीश सरकार कहां से देगी?

Bihar News: राजनीतिक रणनीतिकार से नेता  प्रशांत किशोर ने बिहार सरकार पर हमला बोला है। बुधवार को उन्होंने कहा कि अगर बिहार की नई महागठबंधन सरकार अगले एक-दो साल में 5-10 लाख नौकरियां देने में सफल रहती है तो वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नीत सरकार के खिलाफ अपना ‘जन सुराज’ अभियान वापस ले लेंगे। ‘जन सुराज अभियान’ के तहत समस्तीपुर पहुंचे प्रशांत किशोर ने नवगठित महागठबंधन सरकार के 10 लाख नौकरी के वादे पर ये बयान दिया। उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘स्कूलों में पढ़ा रहे नियोजित शिक्षकों को तो समय पर तनख्वा दे नहीं पा रही है यह सरकार, नयी नौकरियां कहां से दे पाएगी?’’ 

 बिहार की राजनीति 180 डिग्री घूम गई

प्रशांत किशोर ने आने वाले समय में प्रदेश में राजनीतिक उठा-पठक की भविष्यवाणी करते हुए कहा, ‘‘अभी हमको आए हुए तीन महीने ही हुए और बिहार की राजनीति 180 डिग्री घूम गई। अगला विधानसभा चुनाव आते-आते अभी कई बार बिहार की राजनीति घूमेगी।’’ पिछले कुछ वर्षों में तीसरी बार बिहार सरकार का समीकरण बदलने के संदर्भ में उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अपनी कुर्सी से ‘चिपक’ जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि बाकी की पार्टियां कभी इधर तो कभी उधर होती रहती हैं। 

जनता ने इस सरकार को वोट नहीं दिया था

किशोर ने कहा कि जनता ने इस सरकार को वोट नहीं दिया था, यह सरकार जुगाड़ पर चल रही है, इसे जनता का विश्वास प्राप्त नहीं है। उन्होंने 2005 से 2010 के बीच राजग सरकार के काम की प्रशंसा भी की। उल्लेखनीय है कि 15 अगस्त को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के युवाओं को 10 लाख नौकरियां के चुनावी वादे की ओर इशारा करते हुए कहा था, ‘‘हम लोगों की इच्छा है कि इसे 20 लाख तक पहुंचाएं।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement