Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. Bihar News: ‘थाने में घुसकर पुलिस की होती है पिटाई, दी जाती है धमकी, क्या यही है जनता का राज‘, नीतीश सरकार पर बरसे ये बीजेपी नेता

Bihar News: ‘थाने में घुसकर पुलिस की होती है पिटाई, दी जाती है धमकी, क्या यही है जनता का राज‘, नीतीश सरकार पर बरसे ये बीजेपी नेता

Bihar News: भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को वीडियो जारी कर कहा है कि पिछले दो दिनों से राजधानी पटना के पीरबहोर इलाके को सब्जी बाग के लोगों ने घेरकर रखा है।

Edited By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published : Sep 10, 2022 13:21 IST, Updated : Sep 10, 2022 13:21 IST
Sushil Modi
Image Source : PTI Sushil Modi

Highlights

  • थाने में जाकर पुलिसकर्मियों को दी जा रही धमकीः सुशील मोदी
  • बालू खनन के मामले में दी जा रही अधिकारियों को धमकीः सुशील मोदी

Bihar News: भारतीय जनता पार्टी  के नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने नीतीश कुमार के राज्य में ‘जनता राज‘ होने पर पलटवार करते हुए कहा कि राजधानी पटना में थाने में घुसकर भीड़ पुलिस की पिटाई करती है और पुलिस उपाधीक्षक को धमकी दी जाती है  ‘क्या यही जनता राज है‘। भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को वीडियो जारी कर कहा है कि पिछले दो दिनों से राजधानी पटना के पीरबहोर इलाके को सब्जी बाग के लोगों ने घेरकर रखा है।

थाने में जाकर पुलिसकर्मियों को दी जा रही धमकीः सुशील मोदी

उन्होंने पूरी घटना का जिक्र करते हुए कहा कि पटना के पीरबहोर पुलिस ने कुछ अपराधियों को गिरफ्तार किया तो भीड़ ने अपराधी को छुड़ा लिया और पुलिसकर्मी पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। कल शुक्रवार को अनवर अहमद खुद ने थाने जाकर पुलिस के साथ गाली.गलौज की। कुछ देर बाद उनके बेटा अशफर अहमद भी थाने पहुंच गए और पुलिस को धमकी दी कि ‘तुम्हारी वर्दी उतरवा दूंगा। पुलिस भी इतना डर गई कि अनवर अहमद को छोड़ दिया।‘

सुशील मोदी ने कहा ‘क्या यही है जनता का राज‘

मोदी ने कहा कि अनवर अहमद वही हैं जिन्हें लालू प्रसाद ने राज्यपाल कोटे से एमएलसी मनोनीत किया था। बिहार को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन थे, जिनका काम था लालू प्रसाद के काले धन को सफेद करना। उन्होंने कहा कि यह हाल राजधानी पटना का है। उन्होंने मुख्यमंत्री से सवालिया लहजे में कहा, ‘आप तो कहते हैं कि यहां जनता का राज है‘ क्या यही जनता का राज है। राजद के नेता और पूर्व कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह फरार है, क्या यही जनता का राज है।‘

 बालू खनन के मामले में दी जा रही अधिकारियों को धमकीः सुशील मोदी

उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री कार्तिक सिंह फरार हैं। बालू खनन मामले में कार्यालय में घुसकर अधिाकरियों को धमकी दी जाती है, क्या सही जनता राज है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement