Friday, November 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. Bihar News : 'अगर किसी को इधर-उधर का मन है तो वो अपना सोचे', बीमा के बगावत भरे बयान पर बोले नीतीश

Bihar News : 'अगर किसी को इधर-उधर का मन है तो वो अपना सोचे', बीमा के बगावत भरे बयान पर बोले नीतीश

Bihar News : जनता दल यूनाइटेड के अंदर भी बगावत के सुर उभरने लगे हैं। जेडीयू (JDU) विधायक बीमा भारती ने लेसी सिंह को मंत्री बनाए जाने पर विरोध जताया है।

Written By: Niraj Kumar
Updated on: August 18, 2022 17:13 IST
Nitish kumar, CM, Bihar- India TV Hindi
Image Source : PTI Nitish kumar, CM, Bihar

Highlights

  • लेसी सिंह को जो कुछ भी दिया गया है वो बिल्कुल ठीक है-नीतीश
  • मैंने उनको भी 2014 और 2019 में मौका दिया था-नीतीश
  • संभव नहीं है कि पार्टी में जितने लोग हैं वो सभी मंत्री बनें-नीतीश

Bihar Politics : कैबिनेट गठन के बाद से नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सरकार के लिए मुश्किलों का दौर शुरू हो गया है। एक तरफ जहां कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह का मामला गरमाया हुआ है वहीं इस बीच उनकी अपनी पार्टी के अंदर भी बगावत के सुर उभरने लगे हैं। जेडीयू (JDU) विधायक बीमा भारती ने लेसी सिंह को मंत्री बनाए जाने पर विरोध की आवाज बुलंद कर दी है। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि लेसी सिंह को जो कुछ भी दिया गया है वो बिल्कुल ठीक है। 

संभव नहीं है कि पार्टी में जितने लोग हैं वो सभी मंत्री बनें-नीतीश

नीतीश कुमार ने कहा-'अगर पार्टी से कोई इस तरह का बयान देता है तो पहले समझाया जाएगा और पूछताछ की जाएगी लेकिन अगर किसी को इधर-उधर का मन है तो वो अपना सोचे। मैंने उनको(बीमा भारती) भी 2014 और 2019 में मौका दिया था और इस बार दिया। यह संभव नहीं है कि पार्टी में जितने लोग हैं वो सभी मंत्री बनें। मुझे आश्चर्य हुआ है कि इस तरह से कौन बोलता है?'

पार्टी विरोधी काम करती है लेसी सिंह-बीमा भारती

नीतीश कैबिनेट विस्तार के बाद बीमा भारती ने मंत्री लेसी सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आरोप लगाया कि वह चुनावों के समय पार्टी विरोधी काम करती हैं। उन्होंने कहा कि कैबिनेट में गलत लोगों को जगह दी गई है। हत्या के आरोपी को सरकार में मंत्री बनाया गया। उन्होंने मांग की कि लेसी सिंह को कैबिनेट से हटाया जाए। नीतीश कुमार की कैबिनेट में लेसी सिंह को खाद्य और उपभोक्त संरक्षण मंत्री बनाया गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement