Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. Bihar News: 36 इंच के युवक ने 34 इंच की युवती के संग लिए सात फेरे, बिना निमंत्रण शामिल हुए हजारों लोग

Bihar News: 36 इंच के युवक ने 34 इंच की युवती के संग लिए सात फेरे, बिना निमंत्रण शामिल हुए हजारों लोग

अन्य शादियों की तरह ही भागलपुर में हुई इस शादी में भी बैंड बाजा और बारात सब कुछ था, लेकिन यह शादी आम शादियों से कुछ अलग रही। शादी में बिना बुलाए सेल्फी लेने वाले लोग खूब नजर आए।

Edited by: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published on: May 04, 2022 16:59 IST
36 इंच के युवक ने 34 इंच की...- India TV Hindi
Image Source : IANS 36 इंच के युवक ने 34 इंच की युवती के संग लिए सात फेरे

Bihar News: कहा जाता है कि इस पृथ्वी पर जन्म लेने वाले हर व्यक्ति की जोड़ी भगवान बनाकर भेजते हैं, ऐसा ही कुछ बिहार के भागलपुर जिले में देखने को मिला जहां 36 इंच के दूल्हे ने 34 इंच की दुल्हन के साथ विवाह मंडप में सात फेरे लेकर जन्म जन्मांतर के लिए एक दूजे के हो गए। इस वैवाहिक कार्यक्रम में बिना निमंत्रण के हजारों लोग शामिल हुए। इस शादी में जो भी लोग शामिल हुए सबने यही कहा- भगवान ऊपर से हर किसी की जोड़ी बनाकर भेजता है यह कहावत चरितार्थ भी हो गई।

दूल्हा-दुल्हन के साथ सेल्फी लेने की होड़

मसाढू गांव के रहने वाले बिंदेश्वरी मंडल के 26 वर्षीय पुत्र मुन्ना भारती बारात लेकर नवगछिया के अभिया बाजार किशोरी मंडल उर्फ गुजो मंडल की 24 वर्षीय पुत्री ममता कुमारी के घर पहुंचे। इसके बाद पूरे पारंपरिक रीति रिवाज से मुन्ना और ममता की शादी हुई। अन्य शादियों की तरह ही इस शादी में भी बैंड बाजा और बारात सब कुछ था, लेकिन यह शादी आम शादियों से कुछ अलग रही। शादी में बिना बुलाए सेल्फी लेने वाले लोग खूब नजर आए।

नृत्य कंपनी में कलाकार है दूल्हा
शादी के बाद नव दंपत्ति को शुभकामना देने वालों का तांता लग गया। दूल्हा दुल्हन भी इस शादी से खुश दिखे।

उल्लेखनीय मुन्ना एक नृत्य कंपनी में कलाकार का काम करता है जबकि ममता का भाई छोटू भी नाटे कद का है, और वह भी एक सर्कस कंपनी में कलाकार है। छोटू ने ही अपनी बहन के लिए दूल्हा खोजा और फिर शादी हुई। बारातियों का भी कहना है कि शादी से दूल्हा, दुल्हन खुश हैं।

(इनपुट- IANS)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement