Tuesday, October 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. सरकारी बंगले से टोंटी, बेड, लाइट्स, सोफा-AC सब ले गए तेजस्वी? BJP ने की जांच की मांग

सरकारी बंगले से टोंटी, बेड, लाइट्स, सोफा-AC सब ले गए तेजस्वी? BJP ने की जांच की मांग

बिहार में अब डिप्टी सीएम के सरकारी बंगले को लेकर सियासी घमासान मच गया है। तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम के रूप में जिस बंगले में रहते थे वो अब सम्राट चौधरी को अलॉट हुआ है। लेकिन बीजेपी ने आरोप लगाया है कि तेजस्वी ने सरकारी बंगला खाली किया तो यहां का सामान भी साथ लेकर चले गए।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Updated on: October 08, 2024 7:15 IST
tejashwi yadav- India TV Hindi
Image Source : PTI तेजस्वी यादव को बतौर डिप्टी सीएम 5 देशरत्न मार्ग वाला बंगला अलॉट हुआ था।

बिहार में NDA सोमवार को तेजस्वी यादव द्वारा हाल में खाली किए गए बंगले से सामान चोरी होने का आरोप लगाया। यह बंगला तेजस्वी को राज्य का डिप्टी सीएम रहने के दौरान अलॉट किया गया था। अब तेजस्वी ने ये बंगला खाली कर दिया है और दूसरे बंगले में शिफ्ट हो गए हैं। लेकिन बीजेपी वाले कह रहे हैं कि तेजस्वी यादव बंगला खाली करते वक्त अपने साथ बंगले का सारा सामान भी ले गए हैं। बीजेपी नेताओं का आरोप है कि पटना के 5 देशरत्न मार्ग बंगले से टोंटी ही नहीं, वॉश बेसिन, बाथ टब, RO, फ्रिज, टीवी, सोफे, बेड और यहां तक कि बिजली के स्विच तक गायब हैं। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि एनडीए तेजस्वी यादव और उनके पिता लालू प्रसाद को नौकरी के बदले जमीन ‘घोटाले’ में दिल्ली की एक अदालत से जमानत मिलने पर अपनी हताशा जाहिर कर रहा है।

बैडमिंटन कोर्ट की महंगी चटाई भी गायब

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास के ठीक बगल में स्थित यह विशाल बंगला अब वर्तमान उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता सम्राट चौधरी को अलॉट किया गया है, जो कुछ ही दिनों में इस बंगले में रहने जा सकते हैं। प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम 5, देश रत्न मार्ग का निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि हमारे नेता के आने से पहले जरूरी काम कराए जा सकें। हम बहुत सारी चीजें गायब देखकर हैरान हैं। जाहिर है, पहले इस बंगले में रहे लोग इन सामान को अपने साथ ले गए।’’ इकबाल ने कहा कि गायब हुई चीजों में ‘‘आवास में बनाए गए बैडमिंटन कोर्ट की एक महंगी चटाई, एक सोफा सेट, एक एयर कंडीशनर, एक हाइड्रोलिक बिस्तर, एक वॉश बेसिन और पानी के कई नल शामिल हैं।’’

govt bungalow

Image Source : PTI
ये सरकारी बंगला अब डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को अलॉट हुआ है।

उन्होंने कहा कि आवश्यक कार्रवाई के लिए विवरण भवन निर्माण विभाग के साथ शेयर किया गया है, जिसके पास मंत्रियों के बंगलों के रखरखाव का जिम्मा है। जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने सहयोगी दल भाजपा के आरोप पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘तेजस्वी यादव को बंगला खाली करने में इतने महीने लग गए, यह अपने आप में चिंता का विषय है। लेकिन, अगर उन्होंने अपने लोगों को सरकारी संपत्ति लूटने की अनुमति दी है, तो यह उनके चरित्र पर सवाल उठाता है। उम्मीद है कि उपमुख्यमंत्री इस मामले को गंभीरता से लेंगे और इसे तार्किक निष्कर्ष तक ले जाएंगे।’’

'...तो हम वीडियो सार्वजनिक कर देंगे'

राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने आरोप को खारिज किया और कहा कि एनडीए तेजस्वी यादव और उनके पिता लालू प्रसाद को नौकरी के बदले जमीन ‘घोटाले’ में दिल्ली की एक अदालत से जमानत मिलने पर अपनी हताशा जाहिर कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा के इशारे पर ED और CBI ने हमारे नेताओं को बहुत परेशान किया। अब, जब एनडीए को अपनी करतूतों की वजह से शर्मसार होना पड़ रहा है, तो उसके नेता बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं।’’ उन्होंने भवन निर्माण विभाग को आवास में रखे सामानों की सूची पेश करने की चुनौती दी और दावा किया कि ‘‘हमने उस समय के वीडियो शूट किए थे जब हमारे नेता (तेजस्वी) परिसर खाली कर रहे थे। अगर ऐसी हरकतें बंद नहीं हुईं, तो हम वीडियो सार्वजनिक कर देंगे।’’

गिरिराज सिंह ने जांच की मांग की

सरकारी बंगले से सामान गायब होने के आरोपों के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार को बंगले पर खर्च की गई राशि की जांच की मांग की। बिहार के बेगूसराय निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले सिंह ने कहा, ‘‘राजनीतिक पद पर बैठे व्यक्ति के लिए इस तरह का घटियापन उचित नहीं हैं। तेजस्वी यादव के बंगले पर कितनी रकम खर्च हुई, इसकी जांच के लिए एक जांच समिति बनाई जानी चाहिए और मामला दर्ज किया जाना चाहिए।’’ बिहार में एनडीए ने सोमवार को तेजस्वी यादव द्वारा हाल में खाली किए गए बंगले से सामान चोरी होने का आरोप लगाया, जिसके बाद गिरिराज का बयान आया है। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

पटना की सड़कों पर लगे नीतीश कुमार के पोस्टर, सीएम को भारत रत्न देने की उठी मांग

गांव वालों ने नहीं दिया वोट तो पूर्व मुखिया ने ट्रैक्टर से जोत दी सड़क, वीडियो में वजह भी बताई

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement