Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार पुलिस को शराबी ने दिया चैलेंज, प्रशासन के सामने बोला- शराब नहीं छोड़ेंगे

बिहार पुलिस को शराबी ने दिया चैलेंज, प्रशासन के सामने बोला- शराब नहीं छोड़ेंगे

बिहार में एक शराबी ने पुलिस के सामने ऐलान कर दिया कि शराब पीने के लिए कई बार भी जेल जा सकते हैं। आपको बता दें, सोमवार को नवादा पुलिस ने शराबियों के ऊपर बड़ी कार्रवाई की है।

Edited By: Ravi Prashant @iamraviprashant
Published : Nov 30, 2022 8:13 IST, Updated : Nov 30, 2022 10:15 IST
हर रोज शराबियों के ऊपर कार्रवाई होती है।
Image Source : FILE PHOTO हर रोज शराबियों के ऊपर कार्रवाई होती है।

बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंद है। राज्य में शराबबंदी को लेकर बिहार पुलिस भी सख्त है। ऐसा कोई दिन नहीं है कि शराब तस्कर ना पकड़े जाते हो। पुलिस अवैध शराब कारोबारियों के ऊपर नकेल कसे हुई हैं। इसके अलावा पुलिस शराब की सेवन करने वाले पर भी सख्ती से कार्रवाई कर रही है। इन सब के बावजूद राज्य में अवैध शराब कारोबारियों के हौसले बुलंद है। वहीं शराबी भी पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। 

शराब नहीं छोड़ेंगे 

ऐसा ही एक मामला नवादा से सामने आया है। जहां शराबी ने पुलिस से कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए शराब तो पिएंगे। नशे में गिरफ्तार युवक ने आगे कहा कि शराब नहीं छोड़ेंगे जहां मिलेगा वहां पीने के लिए जाएंगे। इसके लिए जितना बार जेल जाना पड़ेगा, मैं जाने के लिए तैयार हूं। 

लगभग आरोपी नशे में गिरफ्तार 
बीते सोमवार के दिन नवादा उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के मामले में बड़ी कार्रवाई की थी। जिले के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी के दौरान महिला समेत 20 लोगों को गिरफ्तार किया था। इसमें सबसे हैरानी कर देने वाली बात थी कि लगभग आरोपी नशे में थे। उनमें से ही एक शराबी ने पुलिस के सामने ये बात कह दी। 

काम के दौरान पैक लगाते हैं
नशे में बोलने वाला शराबी की नाम जनता मांझी हैं। उसने बताया कि वह दिनभर मजदूरी करते हैं जिसके कारण थक जाते हैं। इसलिए शराब पी लेते हैं ताकि काम के बाद आराम से नींद आ जाए और अगले दिन काम पर समय से पहुंच जाए। शराबी ने बताया कि कभी-कभी तो काम के दौरान भी पैक लगाना पड़ता है। फिलहाल पुलिस ने मांझी को गिरफ्तार कर लिया है।    

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement