Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. Bihar Municipal Elections 2022: बिहार में अगले महीने 224 नगर निकायों के लिए चुनाव, जानिए कब होगी वोटिंग और कब आएगा रिजल्ट

Bihar Municipal Elections 2022: बिहार में अगले महीने 224 नगर निकायों के लिए चुनाव, जानिए कब होगी वोटिंग और कब आएगा रिजल्ट

Bihar Municipal Elections 2022 : अधिसूचना के अनुसार, पटना सहित सभी 17 नगर निगमों में दूसरे चरण में 20 अक्टूबर को मतदान होगा। दोनों चरणों में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा।

Edited By: Niraj Kumar
Published : Sep 10, 2022 17:31 IST, Updated : Sep 10, 2022 17:35 IST
Representational Image
Image Source : PTI/FILE Representational Image

Highlights

  • दो चरणों में 10 और 20 अक्टूबर को निकाय चुनाव
  • पहले चरण की मतगणना 12 अक्टूबर को होगी
  • दूसरे चरण की मतगणना 22 अक्टूबर को होगी

Bihar Municipal Elections 2022 : बिहार में अगले महीने दो चरणों में 10 और 20 अक्टूबर को निकाय चुनाव होंगे। राज्य चुनाव आयोग ने यह घोषणा की है। आयोग ने कहा है कि राज्य भर में 224 शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) के लिए चुनाव होंगे। पहले चरण की मतगणना 12 अक्टूबर को, जबकि दूसरे चरण की मतगणना 22 अक्टूबर को होगी। 

दो चरणों में होंगे निकाय चुनाव

चुनाव आयोग द्वारा शुक्रवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, पटना सहित सभी 17 नगर निगमों में दूसरे चरण में 20 अक्टूबर को मतदान होगा। दोनों चरणों में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। पहले चरण के लिए 21 सितंबर तक नामांकन किए जा सकते हैं और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 24 सितंबर है, जबकि दूसरे चरण के लिए नामांकन 26 सितंबर तक होगा और 29 सितंबर तक नाम वापस लिये जा सकते हैं। 

वोटिंग के लिए ईवीएम का इस्तेमाल

अधिसूचना के अनुसार, ''10 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के लिए उम्मीदवारों को 25 सितंबर को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे, जबकि दूसरे चरण के लिए 30 सितंबर को चुनाव चिह्न का आवंटन किया जाएगा। शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का इस्तेमाल किया जाएगा।'' जिन नगर निकायों में मतदान हो रहा है, उनमें 44 नगर परिषद और 95 नगर पंचायत हैं। इनमें कुल 1,14,52,759 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, जिनमें लगभग 60,17,882 पुरुष और 54,34,455 महिला मतदाता हैं। 

इनपुट-भाषा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement