पटना: बिहार में संपन्न् नगर निकाय चुनाव में महिलाओं ने परचम लहराया है और पुरुषों को पछाड़कर वार्ड पार्षद, महापौर, उपमहापौर के कुल 458 पदों पर जीत दर्ज की है। बिहार राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा रविवार को जारी परिणाम के अनुसार 21 जिलों की 31 नगरपालिकाओं में विभिन्न पदों के लिए हुए चुनाव में महिलाओं ने 458 सीटों पर जीत हासिल की वहीं 347 पुरुष उम्मीदवार भी वार्ड पार्षद, महापौर, उपमहापौर के लिए चुने गए।
रविवार की देर शाम जारी किए गए रिजल्ट
राज्य भर में 31 नगर निकायों के लिए मतों की गिनती कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार की सुबह आठ बजे शुरू हुई। वार्ड पार्षद, महापौर और उप महापौर के 805 पदों पर मतगणना के लिए कुल 58 केंद्र बनाए गए थे। बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने रविवार की देर शाम को इस चुनाव का अंतिम परिणाम घोषित किया।
नौ जून को हुई थी वोटिंग
निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी परिणाम के मुताबिक कुल मिलाकर 4431 उम्मीदवारों जिनमें 2197 पुरुष और 2234 महिलाएं शामिल थीं, ने बिहार में नगरपालिका चुनाव लड़ा था। इनमें से नौ को पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया था। इनमें से पटना, बक्सर, रोहतास, औरंगाबाद, वैशाली, नालंदा, नवादा, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, किशनगंज, मुंगेर, लखीसराय, सहरसा, जमुई और बांका जिलों में नौ जून को मतदान हुआ था।
पहली बार FRS का हुआ इस्तेमाल
बता दें कि पहली बार बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की पहचान सत्यापित करने के लिए चेहरे की पहचान प्रणाली (FRS) का इस्तेमाल किया था। अधिकारियों ने कहा कि 31 शहरी निकायों में 24 ऐसे निकाय शामिल हैं जहां दिसंबर में हुए पिछले शहरी चुनावों में मतदान नहीं हुआ था और अन्य सात जिनका पांच साल का कार्यकाल जून में समाप्त हो रहा है। इनमें सहरसा और मधुबनी नगर निगम शामिल हैं। इसके अलावा शहरी निकायों के सात वार्डों में उपचुनाव हुए थे जहां निर्वाचित प्रतिनिधियों ने दिसंबर के शहरी चुनावों के बाद पिछले कुछ महीनों में इस्तीफा दे दिया था।
इनपुट-पीटीआई