Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार में ऐसी भी होती है परीक्षा, छात्र कॉलेज की छत पर दे रहे एग्जाम; वीडियो और फोटो दोनों वायरल

बिहार में ऐसी भी होती है परीक्षा, छात्र कॉलेज की छत पर दे रहे एग्जाम; वीडियो और फोटो दोनों वायरल

बिहार से परीक्षा की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसमें मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा में परीक्षार्थी कॉलेज की छत पर परीक्षा दे रहे हैं। इसके अलावा एक और फोटो में परीक्षार्थी खाने की प्लास्टिक टेबल पर परीक्षा दे रहे हैं। दोनों परीक्षाओं के फोटो और वीडियो वायरल हो गए हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Sep 27, 2023 18:23 IST, Updated : Sep 27, 2023 18:48 IST
बिहार में कॉलेज की छत पर परीक्षा देते परीक्षार्थी
बिहार में कॉलेज की छत पर परीक्षा देते परीक्षार्थी

बिहार में परीक्षा की एक अलग ही तस्वीर सामने आई है। मुंगेर जिले में अलग-अलग क्षेत्र से दो तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें परीक्षार्थी कॉलेज की छत पर परीक्षा दे रहे थे। वहीं दूसरी तस्वीर में खाने के प्लास्टिक टेबल पर परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। इसका वीडियो और फोटो दोनों वायरल हुए हैं। वीडियो और फोटो वायरल होने के बाद परीक्षा नियंत्रक जांच करने पहुंचे। हली तस्वीर मुंगेर विश्वविद्यालय अंतर्गत आरएस कॉलेज, तारापुर में स्नातक पार्ट वन और पार्ट टू  की हो रही सब्सिडियरी परीक्षा की है।

स्नातक पार्ट वन और पार्ट टू की परीक्षा 

मुंगेर जिले में अलग अलग क्षेत्र से दो तस्वीर वायरल हो रही है जिसमे स्कूल में बैठने की व्यवस्था नहीं होने के कारण छात्र छत पर परीक्षा दे रहे हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में खाने के प्लास्टिक टेबल पर परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। पहली तस्वीर मुंगेर विश्वविद्यालय अंतर्गत आरएस कॉलेज, तारापुर में स्नातक पार्ट वन और पार्ट टू  की हो रही सब्सिडियरी परीक्षा की है। परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था सही नहीं होने के कारण परीक्षार्थी प्लास्टिक के खाने की टेबल और कुर्सी पर परीक्षा दे रहे हैं और कुछ छात्र कॉलेज के छत पर बैठकर परीक्षा देते नजर आ रहे हैं। वहीं एनसीसी  कैडेट्स परीक्षा संचालन में मदद कर रहे हैं। 

कॉलेज के बरामदे में परीक्षा देते छात्र

Image Source : INDIA TV
कॉलेज के बरामदे में परीक्षा देते छात्र

इसलिए हुई व्यवस्था खराब
बताया जा रहा है कि आरएस कालेज तारापुर में इस प्रकार सोमवार को संचालित की गई स्नातक पार्ट एक और पार्ट दो के सब्सिडियरी पेपर की परीक्षा है, पहले यहां रामधनी भगत कालेज का सेंटर था जिसमें लगभग 700 परीक्षार्थी थे। परीक्षा शुरू होने से एक दिन पहले यहां हरि सिंह कालेज का सेंटर दे दिया गया। इसमें 900 परीक्षार्थी हैं। इस प्रकार इस सेंटर पर कुल 1500 विद्यार्थियों की परीक्षा चल रही है। बेंच डेस्क उतनी संख्या में उपलब्ध नहीं है यह जानते हुए भी परीक्षा नियंत्रक डा रामाशीष पूर्वे ने यहां सेंटर दे दिया।

'विषम परिस्थिति में हो रही परीक्षा'
वहीं वीडियो वायरल होने के बाद मुंगेर विश्व विद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ रामाशीष पूर्वे ने आरएस कॉलेज पहुंच कर जांच पड़ताल की। वहीं उन्होंने बताया कि विषम परिस्थिति में यह परीक्षा ली जा रही है। पहले हरि सिंह महाविद्यालय का सेंटर नरेंद्र सिंह कॉलेज में पड़ा था और 25 से परीक्षा शुरू होनी थी लेकिन 23 को पत्र प्राप्त हुआ है कि हम सेंटर नहीं लेंगे। उससे पहले हम लोगों ने गंगादेवी में दिए थे लेकिन छात्रों के विरोध के बाद वहां से चेंज कर दिए। कॉलेज में बरामदा इतना लंबा चौड़ा दिया गया है तो हम लोगों को इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत नहीं है। वहीं एनसीसी कैडेट्स द्वारा विक्षक का कार्य करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कॉपी वितरण करने का अधिकार उन्हें नहीं है। लेकिन भारत सरकार से शांति व्यवस्था कायम करना अधिकार मिला हुआ है। एनसीसी के छात्र काफी डिसिप्लिन्ड होते हैं। हमारे विक्षक ने कल कार्य किया है और मुंगेर विश्व विद्यालय के अंतर्गत कदाचार मुक्त परीक्षा चल रही है।

Report By: Arun Kumar 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail