Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार : MLC चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर जीतन राम मांझी BJP-JDU से निराश

बिहार : MLC चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर जीतन राम मांझी BJP-JDU से निराश

"जिस तरह से भाजपा और जदयू ने आपस में सीटों का बंटवारा किया और किसी अन्य गठबंधन सहयोगी पर विचार नहीं किया, वह हम सब के लिए निराशाजनक है।''

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : February 01, 2022 10:18 IST
बिहार, एमएलसी चुनाव,  जीतन राम मांझी
Image Source : PTI-FILE  जीतन राम मांझी

Highlights

  • गठबंधन के सभी सहयोगियों की उपस्थिति में फैसला लिया जाना चाहिए-मांझी
  • मुझे दर्द है, क्योंकि उन्होंने हमें आमंत्रित नहीं किया-मांझी

पटना: बिहार  में एमएलसी चुनाव को लेकर सीट बंटवारे के मुद्दे पर एनडीए में मतभेद खुलकर सामने आ गया है। पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (एचएएम) के सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने गठबंधन की सहयोगी भाजपा और जद (यू) के साथ सीट बंटवारे के मुद्दे पर सोमवार को निराशा जाहिर की। उन्होंने कहा, "जिस तरह से भाजपा और जदयू ने आपस में सीटों का बंटवारा किया और किसी अन्य गठबंधन सहयोगी पर विचार नहीं किया, वह हम सब के लिए निराशाजनक है। हम और मुकेश सहनी की वीआईपी बिहार में मौजूदा एनडीए सरकार में गठबंधन सहयोगी हैं। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमें बैठक में आमंत्रित नहीं किया गया।"

उन्होंने हमें आमंत्रित नहीं किया- मांझी

उन्होंने कहा, "बैठक में जो भी फैसला लिया गया, वह सभी गठबंधन सहयोगियों की उपस्थिति में लिया गया होता, यह हमारे लिए संतोषजनक होता। दुर्भाग्य से, ऐसा नहीं हुआ। मुझे दर्द है, क्योंकि उन्होंने हमें आमंत्रित नहीं किया है। जहां तक एचएएम (हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा) का सवाल है, हम शायद किसी सीट की मांग न करें।"

सभी 24 सीटों पर चुनाव लड़ेगी वीआईपी
इससे पहले रविवार को वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने घोषणा की कि उनकी पार्टी स्थानीय निकाय के तहत आने वाले एमएलसी चुनाव की सभी 24 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल-युनाइटेड जद (यू) ने उन्हें कोई सीट नहीं दी है।

भाजपा ने पीठ में छुरा घोंपा-मुकेश सहनी
सहनी ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा ने उनकी पीठ में छुरा घोंपा। भाजपा और जद (यू) के बीच सीटों का बंटवारा शनिवार को हुआ, जिसमें भाजपा को 13 और जदयू को 11 सीटें मिलीं। भाजपा ने अपने ही कोटे से राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी को 1 सीट दी है।

इनपुट-आईएएनएस

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement