Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. तेजस्वी का बड़ा हमला, कहा- बिहार के मंत्री शराब के कारोबार में लिप्त, नीतीश लाचार

तेजस्वी का बड़ा हमला, कहा- बिहार के मंत्री शराब के कारोबार में लिप्त, नीतीश लाचार

राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को बिहार की नीतीश सरकार पर सीधा हमला किया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 11, 2021 18:46 IST
Tejashwi Yadav, Tejashwi Yadav Liquor Trade, Tejashwi Yadav Nitish Kumar, Nitish Kumar Helpless- India TV Hindi
Image Source : FACEBOOK.COM/TEJASHWIYADAV राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को बिहार की नीतीश सरकार पर सीधा हमला किया है।

पटना: राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को बिहार की नीतीश सरकार पर सीधा हमला किया है। तेजस्वी ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार में भारतीय जनता पार्टी के एक मंत्री अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त हैं जबकि 'कमजोर एवं लाचार' नजर आ रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मामले में कार्रवाई करने में असमर्थ हैं। इससे पहले बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने राजस्व और भूमि सुधार मंत्री राम सूरत राय के मुजफ्फरपुर परिसर में शराब की कई बोतलें और कार्टन बरामद होने का आरोप लगाते हुए कहा था कि दोनों सदन के सदस्यों और राज्य के लोगों को यह जानने का अधिकार है कि वास्तविकता क्या है।

‘सरकार को जवाब देना चाहिए’

तेजस्वी ने कहा था कि जिस राज्य में शराबबंदी लागू है वहां के मंत्री के परिसर से शराब की बोतलों की बरामदगी के मुद्दे पर भी सरकार को जवाब देना चाहिए। पटना में कुछ कागजात दिखाते हुए तेजस्वी ने कहा, 'यह अर्जुन मेमोरियल स्कूल से संबंधित दस्ताावेज एवं प्राथमिकी की कुछ प्रतियां हैं जिसके संस्थापक मंत्री हैं जबकि उनके भाई इस स्कूल के व्यवस्थापक हैं। कोई भी चाहे तो जा कर इनकी प्रमाणिकता की जांच कर सकता है।' पिछले साल नवंबर में मुजफ्फरपुर में इस स्कूल से शराब बरामद की गई थी। राम सूरत राय जिले की औराई सीट से विधायक हैं।


‘नीतीश बेखबर नजर आते हैं’
RJD नेता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मंत्री के खिलाफ कार्रवाई करने की चुनौती दी और आरोप लगाया कि ऐसा जान पड़ता है कि जब भी 'हम उनकी सरकार की किसी गड़बड़ी का मुद्दा उठाते हैं तो वह बेखबर नजर आते हैं।' JDU नेता मेवा लाल चौधरी के मामले का हवाला देते हुए तेजस्वी ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा, 'मुख्यमंत्री किस तरह अपने मंत्रिमंडल में दागी लोगों को जगह देकर चिंता मुक्त हो जाते हैं। जबकि, अखबार इस मामले को लगातार उठा रहे हैं। हमारे द्वारा इस मामले को जोर-शोर से उठाने तक उन्होंने कोई संज्ञान नहीं लिया।' मेवा लाल चौधरी को गत नवंबर में शिक्षा मंत्री का पदभार ग्रहण करते ही उस समय इसे छोड़ना पड़ गया था, जब उनका नाम एक कृषि विश्वविद्यालय से संबंधित घोटाले में सामने आया।

‘...तो छोड़ दूंगा राजनीतिक जीवन’
सदन में आरोपों के बाद राजस्व और भूमि सुधार मंत्री राम सूरत राय ने बुधवार को आरोपों को झूठा करार देते हुए कहा था कि वह न तो कोई स्कूल चलाते हैं और न ही उनके स्वामित्व वाली जमीन के टुकड़े या जमीन से कोई शराब जब्ती की गई है। उन्होंने कहा था,‘मैं न केवल राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दूंगा बल्कि दोषी पाए जाने पर राजनीतिक जीवन भी छोड़ दूंगा। जिस समय हम सदन मे यह मुद्दा उठा रहे थे, उस समय वह कहां थे? अब हम आरोप लगा रहे हैं कि वह स्कूल संचालन में पूरी तरह शामिल हैं, जहां से शराब जब्त की गई थी।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement