Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार: छपरा में जहरीली शराब पीने से 20 लोगों की मौत, बढ़ सकती है जान गंवाने वालों की संख्या

बिहार: छपरा में जहरीली शराब पीने से 20 लोगों की मौत, बढ़ सकती है जान गंवाने वालों की संख्या

बिहार के छपरा में जहरीली शराब पीने से कई लोगों को जान गंवानी पड़ी है। शराब की वजह से इतनी बड़ी संख्या में हुई मौतों की वजह से राज्य में हड़कंप मच गया है और विपक्षी पार्टियां सत्ता पर काबिज नीतीश सरकार पर हमला बोल रही हैं।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Rituraj Tripathi Updated on: December 14, 2022 15:25 IST
poisonous liquor- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE PICTURE छपरा में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत

पटना: बिहार के छपरा में जहरीली शराब पीने की वजह से 20 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी भी हो सकती है। घटना छपरा के इशूवापुर और मशरख का है। बिहार में ये घटना इसलिए हैरान करने वाली है क्योंकि यहां शराबबंदी कानून लागू है। यहां शराब को खरीदना या बेचना दोनों ही गैरकानूनी है और यहां शराब का सेवन करने पर भी सजा का प्रावधान है। 

शराब पीने की वजह से जान गंवाने वाले लोगों का नाम- 

  1. विजेन्द्र राय पिता नरसिंग राय ( डोइला,इसुआपुर थाना)
  2. हरेंद्र राम पिता गणेश राम ( मशरख तख़्त,मशरक थाना)
  3. रामजी साह पिता गोपाल साह ( मशरख )
  4. अमित रंजन पिता दीवेद्र सिन्हा ( डोइला ) इसुआपुर थाना
  5. संजय सिंह पिता वकील सिंह ( डोइला,इसुआपुर थाना  )
  6. कुणाल सिंह,पिता यदु सिंह ( मशरख )
  7. अजय गिरी,पिता सूरज गिरी,बहरौली,मशरक थाना
  8. मुकेश शर्मा, पिता बच्चा शर्मा,मशरक
  9. भरत राम,पिता मोहर राम,मशरक तख्त, मशरक थाना
  10. जयदेव सिंह,पिता बिंदा सिंह,बेन छपरा, मशरक
  11. मनोज राम,पिता लालबाबू राम,दुरगौली, मशरक
  12. मंगल राय,पिता गुलज़ार राय, मशरक
  13. नासिर हुसैन, पिता शमसुद्दीन, मशरक
  14. रमेश राम,पिता कन्हैया राम,मशरक
  15. चन्द्रमा राम,पिता हेमराज राम,मशरक
  16. विक्की महतो,पिता सुरेश महतो, मढ़ौरा
  17. गोविंद राय,घिनावन राय,पचखंडा,मशरक
  18. ललन राम, पिता करीमन राम,मशरक पश्चिम टोला
  19. प्रेमचंद साह, पिता मुन्नीलाल साह, रामपुर अटौली, इसुआपुर
  20. दिनेश ठाकुर, असर्फी ठाकुर, महुली,मशरक

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement