Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार में बेखौफ शराब तस्करों का आतंक, 12 साल के छात्र की गोली मारकर हत्या की

बिहार में बेखौफ शराब तस्करों का आतंक, 12 साल के छात्र की गोली मारकर हत्या की

बिहार के मधुबनी में शराब के धंधेबाजों ने एक 12 साल के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है और ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या शराब तस्करों को कानून या प्रशासन का कोई खौफ नहीं है?

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Dec 04, 2024 20:52 IST, Updated : Dec 04, 2024 21:26 IST
liquor smugglers
Image Source : INDIA TV मधुबनी में शराब के धंधेबाजों ने एक छात्र की गोली मारकर हत्या की

मधुबनी:  बिहार में कहने को तो शराबबंदी है लेकिन यहां जमकर शराब तस्करी होती है। शराब तस्करों के हौसले इतने ज्यादा बुलंद हैं कि उन्हें किसी मासूम की हत्या करने से भी कोई गुरेज नहीं है। वहीं ये तस्कर पुलिस-प्रशासन के लिए भी चुनौती बने हुए हैं।

क्या है पूरा मामला?

बिहार के मधुबनी में बेखौफ शराब तस्करों ने 12 साल के नाबालिक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना खजौली थाना क्षेत्र के सुक्की मैना टोल वार्ड  14 की है। यहां देर शाम शराब के अज्ञात धंधेबाजों ने सड़क किनारे बैठे एक स्कूली छात्र को गोली मार दी।

गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग सहम गए और गंभीर रुप से जख्मी छात्र को परिजन इलाज हेतु तत्काल खजौली सीएचसी ले गए। यहां चिकित्सकों ने छात्र की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया। सदर अस्पताल पहुंचते-पहुंचते छात्र की मौत हो गई। 

मृतक छात्र की पहचान मैना टोल निवासी राज प्रसाद के पुत्र अस्मित कुमार उर्फ पवन (12) के रूप में हुई है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने छापेमारी कर घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी होने के साथ ही छानबीन किए जाने व अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द कर लेने की बात कही है। वहीं पुलिस ने भी घटना स्थल से एक मिस फायर खोखा बरामद किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 10 बजे सुक्की मैना टोल स्थित घटना स्थल के पास से शराब लेकर गुजर रहे कुछ शराब धंधेबाजों के साथ गांव के कुछ युवकों की कहासुनी हुई थी। इसी बात को लेकर शराब धंधेबाजों द्वारा दिन के करीब तीन बजे सड़क किनारे क्रिकेट खेलने हेतु अपने दोस्तों के इंतजार में खड़े स्कूली छात्र को गोली मार दी गई।

एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने छात्र को पीछे से सिर में गोली मारी और फिर युवक फरार हो गए। इस दौरान एक गोली सड़क किनारे बने घर की दीवार में जा लगी। वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

शराब धंधेबाजों के दुस्साहस से गांव के लोग स्तब्ध हैं। लोगों में शराब धंधेबाजों के विरुद्ध रोष है। घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ सदर टू मनोज कुमार ने भी घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस घटना की गहन छानबीन कर रही है। घटना में संलिप्त आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। (इनपुट: मधुबनी से कुमार गौरव)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail