Thursday, April 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. लालू यादव, राबड़ी देवी और तेज प्रताप को ED का समन, पूछताछ के लिए बुलाया गया

लालू यादव, राबड़ी देवी और तेज प्रताप को ED का समन, पूछताछ के लिए बुलाया गया

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके कुछ परिजनों को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Subhash Kumar Published : Mar 18, 2025 9:29 IST, Updated : Mar 19, 2025 9:59 IST
ED ने लालू परिवार को भेजा समन।
Image Source : PTI ED ने लालू परिवार को भेजा समन।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने लालू यादव और उनके परिजनों को समन जारी कर के पूछताछ के लिए बुलाया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, ईडी ने कथित जमीन के बदले नौकरी घोटाले से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए ये समन जारी किया है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी और बुधवार को लालू से पूछताछ होनी है।

पटना में होगी पूछताछ

ED ने लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी और बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को समन जारी कर के मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया था। वहीं, लालू यादव को कल 19 मार्च बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। ये पूछताछ पटना के जोनल ऑफिस में होने वाली है। जानकारी के मुताबिक, यह मामला कथित ‘जमीन के बदले नौकरी’ घोटाले से जुड़ा हुआ है, जिसमें मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं।

PMLA के तहत दर्ज होंगे बयान

PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि PMLA के तहत इन सभी के बयान दर्ज किए होंगे। बता दें कि बीते साल ईडी ने दिल्ली की अदालत में लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामले में आरोपपत्र दायर किया था। इस आरोपपत्र  में लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती तथा हेमा यादव के अलावा कुछ अन्य को भी आरोपी बनाया गया था।

ED दफ्तर पहुंचीं राबड़ी देवी

बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी जमीन के बदले नौकरी मामले में पूछताछ के लिए समन के बाद मंगलवार को ED दफ्तर पहुंचीं हैं। ईडी द्वारा आज दोपहर में तेजप्रताप यादव और कल लालू प्रसाद यादव को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इससे पहले जनवरी, 2024 में भी लालू यादव और तेजस्वी यादव से लैंड फॉर जॉब मामले में पूछताछ हुई थी।

ये भी पढ़ें- "नीतीश से बिहार अब संभल नहीं रहा है", RJD का आरोप, बीते 20 साल में हुए अपराध के आंकड़े गिनाए

'बिहार पुलिस पर हो हमला तो जवाबी कार्रवाई में मार दी जाए गोली', पुलिस अधिकारी का सख्त आदेश-VIDEO

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement