भारत के विभिन्न राज्यों में मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के घर भी दही-चूड़ा के भोज का आयोजन किया गया है। अब लालू प्रसाद यादव की बेटी और राजद सांसद मीसा भारती ने इस भोज में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के सीएम नीतीश कुमार को भी निमंत्रण दिया है। आइए जानते हैं कि मीसा भारती ने इस बारे में क्या कहा है।
क्या बोलीं मीसा भारती?
मीसा भारती ने सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में बात करते हुए मीसा भारती ने उन्हें दही-चूड़ा पर निमंत्रण की बात कही। मीसा भारती ने कहा- "हम तो चाहते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी भी आएं, अमित शाह भी आएं। घर में अगर बड़े लोग आते हैं तो अच्छा है। नीतीश अभिभावक की तरह हैं, आते हैं तो अच्छी बात है। सबका वेलकम है।"
राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं- मीसा
बिहार में राजनीतिक बदलाव को लेकर जारी सियासी अटकलों पर मीसा भारती ने कहा- "इस तरह की चर्चाएं कुछ समय से चल रही हैं क्योंकि पहले भी मकर संक्रांति के बाद बदलाव हुए हैं लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता। राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है लेकिन अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। आज से ही शुभ काम शुरू हो जाते हैं। हम ईश्वर से यही कामना करते हैं कि 2025 में बिहार की तरक्की हो, बेरोजगारी दूर हो, बिहार में फैक्ट्रियां लगे।"
नीतीश की यात्रा और महाकुंभ पर भी बयान
मीसा भारती ने कहा है कि मकर संक्रांति के बाद से ही शुभ कार्य शुरू होता है। मुख्यमंत्री नीतीश की यात्रा के बारे में बात करते हुए मीसा भारती ने कहा कि वह यात्रा पर निकले हैं आंकलन कर रहे हैं। अब देखते है क्या निकलकर आता है उनके पास। वहीं, मीसा ने प्रयागराज में जारी महाकुंभ मेले पर भी बात की। उन्होंने कहा- "महाकुंभ मेले में हर किसी का शामिल होना संभव नहीं है। हम इसके खिलाफ कुछ क्यों बोलेंगे? हिंदू होने या न होने का प्रमाणपत्र कौन बांट रहा है?
ये भी पढ़ें- लालू प्रसाद यादव के घर का VIDEO आया सामने, मकर संक्रांति के भोज की तैयारी करते दिखीं राबड़ी देवी और तेज प्रताप
ट्रैफिक नियमों को तीन बार से ज्यादा तोड़ना पड़ेगा भारी, रद्द हो सकता है ड्राइविंग लाइसेंस