Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार में पकड़ी गई 42 करोड़ रुपये की कोकीन, थाइलैंड से जुड़े हैं इसके तार

बिहार में पकड़ी गई 42 करोड़ रुपये की कोकीन, थाइलैंड से जुड़े हैं इसके तार

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में नशीले पदार्थ कोकीन की बड़ी खेप पकड़ी गई है। यहां एक व्यक्ति के पास से डीआरआई ने 42 करोड़ रुपये की कोकीन को जब्त किया है। बता दें कि आरोपी बैग में कोकीन छिपाकर ले जा रहा था।

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Updated on: November 15, 2024 7:04 IST
Bihar is becoming Colombia someone wants to become Pablo Escobar DRI seizes cocaine worth 42 crores- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

नशीले पदार्थ कोकीन की पहुंच अब केवल दिल्ली, मुंबई या गुजरात तक सीमित नहीं रही है। कोकीन अब बिहार तक पहुंच चुका है। इसी कड़ी में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक व्यक्ति से 42 करोड़ रुपये की कोकीन को जब्त किया है। गुरुवार को अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। डीआरआई, मुजफ्फरपुर इकाई द्वारा गुरुवार को जारी एक बयान के मुताबिक, 'डीआरआई के अधिकारियों ने 13 नवंबर को मुजफ्फपुर जिले से एक भारतीय नागरिक के पास से 4.2 किलोग्राम कोकीन को जब्त किया है।'

बिहार में पकड़ी गई 42 करोड़ की कोकीन

अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस कोकीन की कीमत 42 करोड़ रुपये बताई जा रही है। भारतीय नागरिक थाईलैंड से भारत में मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त पाया गया है। डीआरआई ने अपने बयान में कहा कि अधिकारियों द्वारा पकड़े गए व्यक्ति द्वारा ले जा रहे ट्रॉली बैग की जब जांच की गई तो बैग के ऊपरी और निचले हिस्से में एक सफेद पाउडर जैसा पदार्थ छिपा मिला। डीआरआई अधिकारियों ने जब इसकी जांच की तो पता चला कि बैग में कोकीन छिपाकर ले जाया जा रहा था। आगे की जांच में पता चला कि यह खेप नई दिल्ली में कुछ अज्ञात व्यक्तियों को दी जानी थी। अधिकारियों ने फिलहाल गिरफ्तारी आरोपी के नाम का खुलासा नहीं किया है। हालांकि उन्हें संदेह है कि आरोपी मादक पदार्थ के तस्करी में शामिल एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का हिस्सा है। 

मुंबई में भी पकड़ी गई थी कोकीन

इससे पहले महाराष्ट्र के नवी मुंबई में पुलिस ने 1.02 करोड़ रुपये की कोकीन को जब्त किया था। इस मामले में एक अफ्रीकी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। नवी मुंबई पुलिस के मानव तस्करी रोधी प्रकोष्ठ के दल ने खुफिया सूचना के आधार पर सोमवार को उल्वे इलाके में हाउसिंग सोसायटी के एक फ्लैट पर छापा मारा था। एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिमी अफ्रीका के गिनी के 35 वर्षीय एक निवासी के पास से 412 ग्राम कोकीन को जब्त किया गया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। 

(इनपुट-भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement