नशीले पदार्थ कोकीन की पहुंच अब केवल दिल्ली, मुंबई या गुजरात तक सीमित नहीं रही है। कोकीन अब बिहार तक पहुंच चुका है। इसी कड़ी में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक व्यक्ति से 42 करोड़ रुपये की कोकीन को जब्त किया है। गुरुवार को अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। डीआरआई, मुजफ्फरपुर इकाई द्वारा गुरुवार को जारी एक बयान के मुताबिक, 'डीआरआई के अधिकारियों ने 13 नवंबर को मुजफ्फपुर जिले से एक भारतीय नागरिक के पास से 4.2 किलोग्राम कोकीन को जब्त किया है।'
बिहार में पकड़ी गई 42 करोड़ की कोकीन
अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस कोकीन की कीमत 42 करोड़ रुपये बताई जा रही है। भारतीय नागरिक थाईलैंड से भारत में मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त पाया गया है। डीआरआई ने अपने बयान में कहा कि अधिकारियों द्वारा पकड़े गए व्यक्ति द्वारा ले जा रहे ट्रॉली बैग की जब जांच की गई तो बैग के ऊपरी और निचले हिस्से में एक सफेद पाउडर जैसा पदार्थ छिपा मिला। डीआरआई अधिकारियों ने जब इसकी जांच की तो पता चला कि बैग में कोकीन छिपाकर ले जाया जा रहा था। आगे की जांच में पता चला कि यह खेप नई दिल्ली में कुछ अज्ञात व्यक्तियों को दी जानी थी। अधिकारियों ने फिलहाल गिरफ्तारी आरोपी के नाम का खुलासा नहीं किया है। हालांकि उन्हें संदेह है कि आरोपी मादक पदार्थ के तस्करी में शामिल एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का हिस्सा है।
मुंबई में भी पकड़ी गई थी कोकीन
इससे पहले महाराष्ट्र के नवी मुंबई में पुलिस ने 1.02 करोड़ रुपये की कोकीन को जब्त किया था। इस मामले में एक अफ्रीकी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। नवी मुंबई पुलिस के मानव तस्करी रोधी प्रकोष्ठ के दल ने खुफिया सूचना के आधार पर सोमवार को उल्वे इलाके में हाउसिंग सोसायटी के एक फ्लैट पर छापा मारा था। एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिमी अफ्रीका के गिनी के 35 वर्षीय एक निवासी के पास से 412 ग्राम कोकीन को जब्त किया गया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
(इनपुट-भाषा)