पटना: बिहार के भागलपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शादी समारोह के दौरान दूल्हे के रथ में लगे हुए घोड़े ने कई लोगों को रौंद डाला। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पास से गुजर रहे एक चार पहिया वाहन के हॉर्न की वजह से ये घोड़ा भड़क गया था और उसने दर्जनों दुकानों को भी रौंद डाला। इस दौरान कई लोग घायल हुए है , जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
क्या है पूरा मामला
मामला सुलतानगंज थाना क्षेत्र के अनुमंडल कार्यालय के पास का है। यहां शादी में शामिल होने के लिए एक रथ तैयार हुआ था। इसी दौरान तेज हॉर्न की आवाज से घोड़ा बेकाबू हो गया और उसने दर्जनों दुकानों को रौंद डाला। इस दौरान कई लोग भी घायल हुए और एक की हालत गंभीर है।
अचानक हुई इस घटना की वजह से इलाके में भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोग घायल हुए। हालांकि बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस वक्त रथ पर दूल्हा मौजूद नहीं था। घटना में जो शख्स गंभीर रूप से घायल हुआ है, इसकी हालत नाजुक है। उसकी पहचान कोलगामा गांव के श्रवण कुमार के रूप में हुई है। श्रवण का इलाज किया जा रहा है।