पटना: बकरीद को लेकर बिहार की नीतीश सरकार ने अपने राज्य कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी है। 29 जून को बकरीद (Bakrid) को देखते हुए राज्य सरकार ने 28 जून को ही सरकारी कर्मचारियों को वेतन और पेंशनभोगियों को पेंशन देने का फैसला किया है यानि जून महीने का वेतन कल से ही भुगतान होगा। इसे लेकर वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
बाजारों में बढ़ेगी रौनक
बता दें कि नीतीश सरकार के इस फैसले का बड़ा असर विशेषकर उन लोगों पर पड़ेगा जो मुस्लिम बिरादरी से हैं। इस्लाम मानने वालों में बकरीद की बड़ी महत्ता है। वहीं, बकरीद के पहले ही कर्मचारियों के खातों में वेतन आ जाने से अब बाजार की भी रौनक बढ़ने की संभावना है।
यह भी पढ़ें-
- लाखों में पहुंची इस बकरे की बोली, फिर भी नहीं बेच रहा मालिक; दिलचस्प है वजह
- बकरीद कब मनाई जाएगी? क्यों दी जाती है बकरे की कुर्बानी, जानें डेट, इतिहास और महत्व
पूरी हुई अल्पसंख्यक सरकारी कर्मियों की इच्छा
राज्य के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने फैसले का ऐलान करते हुए कहा कि राज्य में अल्पसंख्यक सरकारी कर्मियों की इच्छा थी कि उन्हें बकरीद के पहले ही वेतन का भुगतान कर दिया जाए। उन्होंने आगे कहा कि वैसे भी ऐसी परम्परा रही है कि चाहे दुर्गापूजा हो या छठ पूजा यदि महीने की शुरुआत में पड़ जाए तो तनख्वाह पहले ही दे दी जाती है, ताकि कर्मचारी अच्छे से पर्व मना सकें।