बिहार सरकार द्वारा VIP और VVIP की आवाजाही के लिए नया जेट विमान खरीदने का फैसला लेने के बाद बीजेपी हमलावर हो गई है। इस पर तंज कसते हुए बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा, ''250 करोड़ के जेट विमान का उपयोग बिहार में नहीं होगा, क्योंकि कुछ ही रनवे हैं जहां जेट उतर सके। 2024 में उनकी (नीतीश कुमार) PM बनने की इच्छा जो पूरी नहीं होगी, उसके लिए देश में घुमने के लिए ये खर्च हो रहा है। क्या ये तेजस्वी यादव को गिफ्ट करने के लिए खरीदा जा रहा है?''
नागरिक उड्डयन निदेशालय ने तैयार किया प्रस्ताव
दरअसल, बिहार मंत्रिमंडल ने मंगलवार को वीआईपी और वीवीआईपी की आवाजाही के लिए एक नया जेट इंजन विमान और एक हेलिकॉप्टर खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। राज्य के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति गठित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। यह प्रस्ताव बिहार सरकार के नागरिक उड्डयन निदेशालय द्वारा तैयार किया गया था।
नया जेट इंजन विमान
मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने मीडियाकर्मियों को बताया कि मंत्रिमंडल ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति गठित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है ताकि वीआईपी और वीवीआईपी की आवाजाही के लिए नया जेट इंजन विमान ( 10 सीटर) और एक हेलिकॉप्टर खरीदने के तौर-तरीके तय किए जा सकें।