पटना: देशभर में नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने खास अंदाज में अपने पति लालू प्रसाद यादव को बधाई दी हैं। राबड़ी देवी ने लालू यादव को फूल भेंट करते हुए तस्वीरें पोस्ट कीं और लिखा, 'हैप्पी न्यू ईयर टू माय डियर साहेब'
गवर्नर ने राबड़ी और लालू से उनके आवास पर की मुलाकात
खबर ये भी है कि बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और लालू प्रसाद से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। राज्यपाल के राबड़ी आवास जाने से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी राजभवन में गवर्नर से जाकर मुलाकात की थी।
हालही में तेजस्वी यादव उस वक्त चर्चा में आए थे, जब उन्होंने दावा किया था कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब सामान्य रूप से काम करने में सक्षम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश के मुट्ठी भर करीबी सहयोगियों ने उन्हें ‘बंधक’ बनाकर रखा है। JDU चीफ की बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA में अचानक वापसी से पहले तक नीतीश के उपमुख्यमंत्री के रूप में काम कर चुके तेजस्वी ने कहा कि नीतीश को बंधक बनाने वाले कुल 4 नेता हैं। तेजस्वी से पूछा गया था कि नीतीश कुमार के एक बार फिर पलटी मारने की अटकलों में कितना दम है।
नीतीश के वापस महागठबंधन में आने की संभावना पर तेजस्वी ने कहा था, ‘इन सभी अफवाहों में कोई दम नहीं है। नीतीश कुमार अब अपने होश में नहीं हैं। वह बिहार चलाने में असमर्थ हैं।’ बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने दावा किया, ‘नीतीश कुमार खुद निर्णय नहीं ले रहे हैं। उन्हें उनकी पार्टी के 4 नेताओं ने बंधक बना लिया है, जिनमें से 2 दिल्ली में और बाकी यहां के हैं, जो फैसले ले रहे हैं।’ I.N.D.I.A. के घटक RJD के नेता तेजस्वी ने अपनी बात की पुष्टि के लिए हाल ही में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री एवं AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल द्वारा लिखी गई एक चिट्ठी के जवाब का हवाला दिया।