बिहार विधानसभा में 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट होने वाला है। इससे पूर्व अलग-अलग दलों के नेताओं द्वारा एक दूसरे पर कटाक्ष किए जा रहे हैं। इस बीच राजद के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि राज को राज रहने दो, 12 को जो खेला होगा वो आप देखेंगे। आगे क्या होता है देखते रहिए। डर नहीं रहता तो प्रधानमंत्री से मिलने जाते नीतीश कुमार। वहां गए तो बोले अब कहीं नहीं जाएंगे। यहां भी आए तो यही कहे थे। आरजेदी को जिंदगी में कोई नहीं तोड़ सकता है। हमारे विधायक इतने मजबूत हैं कि दूसरे को तोड़ सकते हैं लेकिन खुद नहीं टूट सकते हैं। हम किसी को तोड़ने वाले नहीं हैं।
फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार में राजनीति गरम
उन्होंने कहा कि केंद्र के पास सीबीआई, ईडी के अलावा बचा क्या है, विरोधियों को डराने के लिए। इससे और ज्यादा वोट बढ़ रहा है हमारा। वहीं इस मामले पर जेडीयू विधायक और पूर्व मंत्री श्रवण कुमार ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कोई विधायक नेटवर्क से बाहर नहीं है। किसी का फोन बंद नहीं है। 11 को विजय चौधरी जी के घर पर बैठक है। उसमें सब लोग आएंगे। नीतीश जी का जो निर्देश होगा, उसको लोग मानेंगे। डर का माहौल होता तो कोई हैदराबाद जा रहा है, कोई इधर-उधर जा रहा है। हमारे सारे विधायक क्षेत्र में मौजूद हैं।
जदयू-राजद का एक दूसरे पर हमला
श्रवण कुमार ने कहा कि नीतीश जी के साथ चट्टा की तरह सारे लोग खड़े हैं और आगे भी रहेंगे। एनडीए के पास 128 है और उनके पास 114। एक तरफ जहर है तो दूसरी तरफ अमृत रखा हुआ है। कोई भी जहर खाना पसंद करेगा क्या। कुछ लोग हमारे विधायकों के पास ठेकेदार भेज रहे हैं और उन्हें प्रलोभन दे रहे हैं। सब पता चल जाता है। इससे कोई फायदा होने वाला नहीं है। हमारे विधायक सबी मामले की जानकारी हम लोगों को दे रहे हैं। बता दें कि बिहार में राजनीतिक उठापटक जारी है। इस बीच 12 फरवरी को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होने जा रहा है।