Thursday, January 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार : 'सिल्क सिटी' भागलपुर में विस्फोट, 14 लोगों की मौत, कई घायल, दो मंजिला घर जमींदोज

बिहार : 'सिल्क सिटी' भागलपुर में विस्फोट, 14 लोगों की मौत, कई घायल, दो मंजिला घर जमींदोज

इस घटना में एक दोमंजिला घर जमींदोज हो गया, जबकि 14 लोगों की मौत हो गई तथा कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 04, 2022 18:52 IST
Explosion in Bhagalpur
Image Source : ANI/TWITTER  Explosion in Bhagalpur

Highlights

  • काजवलीचक के एक घर में करीब 11.45 रात जोरदार धमाका हुआ
  • घायलों और मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है

भागलपुर : बिहार के भागलपुर जिले के तातारपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात एक घर में भयानक विस्फोट हुआ, जिससे कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। इस घटना में एक दोमंजिला घर जमींदोज हो गया, जबकि 14 लोगो की मौत हो गई तथा कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि काजवलीचक के एक घर में करीब 11.45 रात जोरदार धमाका हुआ, जिससे पूरा इलाका दहल गया। धमाका इतना जोरदार था कि दो मंजिला घर भरभरा कर गिर गया तथा आसपास के कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है।

घटना की जानकारी पर पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) सुजीत कुमार, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बाबू राम घटनास्थल पहुंचे और राहत तथा बचाव का कार्य प्रारंभ कराया गया। इस घटना में अब तक14 लोगों की मौत हो गई है तथा 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों में गणेश मंडल उर्फ गणेश सिंह (60) तथा नंदिनी (30) की पहचान हो सकी है। एक महिला और दो बच्चों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

डीआईजी सुजीत कुमार ने आईएएनएस को बताया कि घायलों और मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। उन्होंने कहा कि मलबा हटाने का काम प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि एफएसएल की टीम को भी लगाया जिससे विस्फोटक के प्रकार का पता लगाया जा सके। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। डीआईजी के मुताबिक, अन्य आसपास के क्षेत्रों में भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

इनपुट-आईएएनएस, एएनआई

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement