Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. सबको नीतीश कुमार के एक 'फैसले' का इंतजार, इसके बाद ही बीजेपी और आरजेडी उठाएगी कोई कदम

सबको नीतीश कुमार के एक 'फैसले' का इंतजार, इसके बाद ही बीजेपी और आरजेडी उठाएगी कोई कदम

बीजेपी भी अभी तक सार्वजनिक रूप से वेट एंड वाच वाली स्थिति में है। उनकी तरफ से साफ़ है कि पहले नीतीश कुमार इस्तीफा दें, इसके बाद ही कुछ बात की जाएगी।

Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published : Jan 27, 2024 18:26 IST, Updated : Jan 27, 2024 18:34 IST
Nitish Kumar, Bihar, RJD, BJP, JDU, Lalu Yadav, Tejashwi Yadav
Image Source : INDIA TV नीतीश कुमार

पटना:  बिहार में सरकार का ऊंट किस करवट बैठेगा, यह किसी को नहीं मालूम है। इस वक्त  बिहार के राजनीतिक सतरंज पर नीतीश कुमार के पासा फेंकने का इंतजार कर रहे हैं। पटना में भारतीय जनता पार्टी की बैठक जारी है। आरजेडी की बैठक हो चुकी है। जेडीयू ने भी विधायक दल की बैठक रविवार को पटना में बुलाई है। वहीं आज शाम को नीतीश कुमार अपने खास विधायकों को सीएम आवास पर बुलाया है। माना जा रहा है कि इसके बाद कोई ऐलान किया जा सकता है।

 नीतीश महागठबंधन को छोड़ एनडीए में शामिल हो सकते हैं- सूत्र 

कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार महागठबंधन को छोड़कर एनडीए में शामिल हो सकते हैं। हालांकि अभी तक यह अनाधिकारिक जानकारी है। अगर नीतीश कुमार ऐलान कर देते हैं तब राज्य में लड़ाई और भी रोचक हो जाएगी। भारतीय जनता पार्टी ने भी नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जेडीयू को भी साफ़ कर दिया है कि पहले आप इस्तीफा दीजिये, इसके बाद ही बीजेपी अपना पक्ष सार्वजनिक करेगी। इस पूरे खेल में बीजेपी फूंक-फूंककर कदम रख रही है। पार्टी की पूरी कोशिश है कि इस बीच आरजेडी को कोई भी मौका ना मिल पाए।

Nitish Kumar, Bihar, RJD, BJP, JDU, Lalu Yadav, Tejashwi Yadav

Image Source : PTI/FILE
नीतीश कुमार

आरजेडी ने भी अपनी तरफ से तैयारी पूरी कर ली

वहीं आरजेडी ने भी अपनी तरफ से तैयारी पूरी कर ली है। आज पटना में हुई विधायक दल की बैठक में लालू यादव ने स्थिति साफ़ कर दी है। उन्होंने अपने मंत्रियों को साफ़ कह दिया है कि कोई भी इस्तीफा नहीं देगा और ना ही सरकार से समर्थन वापस लिया जाएगा। इस तरीके से वह नीतीश कुमार के इस हमले से बाख सकते हैं कि सरकार से समर्थन वापस तो आरजेडी ने लिया। हम तो बिहार की भलाई के लिए बीजेपी के पास गए। लालू यादव को मालूम है कि नीतीश कुमार अगर इस्तीफा देते हैं और एनडीए में जाते हैं तो वह सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं।

फूंक-फूंक कर कदम रख रही पार्टियां 

अगर वह सरकार गठन में नाकाम रहते हैं तो वह आगामी चुनावों में जनता के बीच सहानुभूति लेकर जाएंगे। जिसमें वह कहेंगे कि हम बिहार के लिए काम कर रहे थे। लेकिन नीतीश कुमार ने इस्तीफा देकर गठबंधन तोड़ा और सरकार गिरा दी। राजनीतिक जानकार कहते हैं कि इस स्थिति में दूरकालिक फायदा आरजेडी को ही दिख रहा है। इसलिए वह नीतीश कुमार के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। आरजेडी नहीं चाहती है कि नीतीश सरकार को गिराने में दोष उनके ऊपर मढ़ा जाए।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement