Monday, March 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. तेज प्रताप यादव ने की भविष्यवाणी, बताया कौन होगा बिहार का अगला मुख्यमंत्री

तेज प्रताप यादव ने की भविष्यवाणी, बताया कौन होगा बिहार का अगला मुख्यमंत्री

राजनीतिक रूप से प्रमुख राज्य बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले तेज प्रताप यादव ने भविष्यवाणी की है और बताया है कि कौन होगा बिहार का अगला मुख्यमंत्री।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Feb 21, 2025 15:28 IST, Updated : Feb 21, 2025 21:08 IST
तेज प्रताप यादव की भविष्यवाणी।
Image Source : PTI तेज प्रताप यादव की भविष्यवाणी।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद अब अलगा विधानसभा चुनाव बिहार में होना है। चुनाव की घोषणा होने में अभी काफी समय है लेकिन राजनीतिक दलों के बीच चुनाव को लेकर अलग-अलग बयानबाजियों का दौर जारी है। इन सब के बीच राष्ट्रीय जनता दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। तेज प्रताप यादव ने दावा किया है कि राजद नेता तेजस्वी यादव जल्द ही बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे।

क्या बोले तेज प्रताप यादव?

तेज प्रताप यादव ने शुक्रवार मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं और पलटू राम की गद्दी जल्द ही छूटने वाली है। ये मेरी भविष्यवाणी है कि तेजस्वी यादव सीएम बनने जा रहे हैं। ललन सिंह का जो सपना है वो बहुत जल्दी फेल होने वाला है।

बिहार में कब है चुनाव?

बिहार में विधानसभा चुनाव का आयोजन साल 2025 के आखिर में होने हैं। बता दें कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली वर्तमान सरकार का कार्यकाल 23 नवंबर 2020 से शुरू हुआ था। वर्तमान सरकार का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 तक है। अनुमान के मुताबिक, नवंबर महीने की शुरुआत में बिहार में चुनाव के लिए वोटिंग होगी। बिहार में मुख्य मुकाबला भाजपा, जदयू, लोजपा (रामविलास), जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के NDA और राजद, कांग्रेस के महागठबंधन के बीच होना है।

क्या बोले थे ललन सिंह?

इससे पहले RJD नेता तेजस्वी यादव द्वारा 137 अपराधों की सूची जारी करने पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा- "अपराध किसे कहते हैं? जो सामान्य घटनाएं होती हैं वो अपराध है। जरा अपने माता पिता के राज को भी देख लें, पता कर लें कि कितना अपराध होता था? अपहरण का उद्योग चलता था, फिरौती कहां वसूला जाता था? इसका भी ज्ञान प्राप्त कर लें उनका अभी ज्ञान कहां है। अनुभव की कमी है कुछ अनुभव ले लें। ऐसे ही कोई कागज जारी कर देने से मुख्यमंत्री का पद उनको नहीं मिलने वाला है।"

ये भी पढ़ें- 'घोटालों में शामिल लोगों को भारत रत्न देने का कोई प्रावधान नहीं', जेडीयू ने तेजस्वी पर कसा तंज

सासाराम: मैट्रिक परीक्षा के दौरान बवाल, बदमाशों ने दो छात्रों को मारी गोली, एक की मौत, नेशनल हाईवे जाम

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement