Highlights
- ब्रह्मदेव मंडल ने गत दिसंबर में 11वां टीका लगवाने का दावा किया
- हर एक खुराक ने मेरे पुराने पीठ दर्द को दूर करने में मदद की- ब्रह्मदेव
- पहली खुराक लेने के बाद से सर्दी जुकाम नहीं हुआ- ब्रह्मदेव मंडल
बिहार में कोरोना केस थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसे में बिहार के मधेपुरा जिले के एक बुजुर्ग ने दावा किया है कि उसने 11 बार कोरोना की वैक्सीन लगवाई है। वृद्ध ने दावा किया कि प्रत्येक बार टीके लगवाने के बाद उन्हें ‘बेहतर महसूस’ हुआ है। मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत ओराय गांव निवासी ब्रह्मदेव मंडल ने गत दिसंबर में 11वां टीका लगवाने का दावा किया है।
उन्होंने कहा, 'मैंने पंजीकरण कराने के लिए अलग-अलग मौकों पर अपने आधार कार्ड और अपने मतदाता पहचान पत्र का इस्तेमाल किया है।' डाक विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी मंडल ने कहा, ‘हर एक खुराक ने मेरे पुराने पीठ दर्द को दूर करने में मदद की है।’ पिछले वर्ष 13 फरवरी को पुरैनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना का पहला टीका लगवाने का दावा करने वाले मंडल ने कहा कि पहली खुराक लेने के बाद से उन्हें सर्दी जुकाम नहीं हुआ। उन्होंने कागज के एक टुकड़े पर टीके लगवाने की तारीख, समय और स्थान आदि के बारे में जानकारी दर्ज की है, लेकिन उनके पास टीकाकरण कराने का कोई प्रमाणपत्र नहीं है।
मामला सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं। मधेपुरा के सिविल सर्जन अमरेंद्र प्रताप शाही ने कहा कि जांच के बाद उक्त व्यक्ति के दावों की सच्चाई के बारे में पता चल पाएगा। उन्होंने कहा कि नियमों के मुताबिक किसी भी व्यक्ति को टीके की दो से ज्यादा खुराक नहीं दी जानी चाहिए, फिर भी अगर उनका दावा सही निकला तो संबंधित स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,659 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 3,697 तक पहुंच गई है। राज्य में मंगलवार को 893 नए मरीज पाए गए थे, जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 2,222 थी। बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 1 लाख 64 हजार 408 नमूनों की जांच की गई, जिसमें 1,659 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया. राज्य में सर्वाधिक 1015 नए मरीज पटना जिले में मिले हैं जबकि गया जिले में 168 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।