Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार में तीज, जितिया, रक्षाबंधन और मकर संक्रन्ति की छुट्टी खत्म, शिक्षा विभाग ने जारी किया कैलेंडर-देखें लिस्ट

बिहार में तीज, जितिया, रक्षाबंधन और मकर संक्रन्ति की छुट्टी खत्म, शिक्षा विभाग ने जारी किया कैलेंडर-देखें लिस्ट

बिहार में शिक्षा विभाग ने छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है जिसके तहत रामनवमी, रक्षाबंधन सहित कई त्योहारों की छुट्टियां खत्म कर दी गई हैं। देखें पूरी लिस्ट-

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Kajal Kumari Published : Nov 28, 2023 0:05 IST, Updated : Nov 28, 2023 12:45 IST
bihar cm nitish kumar- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO बिहार के स्कूलों के लिए हॉलिडे कैलेंडर जारी

पटना: बिहार में शिक्षा विभाग ने छुट्टी का कैलेंडर जारी कर दिया है। कैलेंडर के तहत सामान्य स्कूलों में तीज, जितिया, रक्षाबंधन, मकर संक्रन्ति की छुट्टियां रद्द की गई हैं, दशहरे की छुट्टी काफी कम कर दी गयी है, छठ की छुट्टी भी कम हो गयी है, वहीं, उर्दू स्कूलों में ईद- बकरीद की 3- 3, मुहर्रम की 2 दिन की छुट्टियां कर दी गई हैं। साथ ही शिक्षकों के लिए गर्मी की छुट्टी भी रद्द कर दी गई है लेकिन, बच्चों की छुट्टी रहेगी। नई अवकाश तालिका के अनुसार, 60 दिन की छुट्टी में शिक्षकों को 38 दिन स्कूल आना होगा यानि शिक्षकों को मात्र 22 दिन की छुट्टी दी गई है। 

bihar

Image Source : INDIATV
बिहार

1 मई मजदूर दिवस की छुट्टी भी रद्द 

2 oct की छुट्टी भी रद्द

बता दें कि कुछ समय पहले ये तय हुआ था कि जितनी भी जंयती है, उस दिन विद्यालय खुले रहेंगे। लंच के पहले पढ़ाई और बाद में जंयती मनाई जाएगी। ताकि महापुरुष के विचार, व्यक्तित्व आदि बच्चे जान सकें। कुछ महीने पहले भी कुछ हिन्दू त्योहारों की छुट्टियां रद्द की गयी थी, शिक्षकों ने किया था विरोध, इसके बाद रद्द छुट्टियां वापस ले ली गई थीं। जानकारी दे दें कि सामान्य स्कूलों में महाशिवरात्रि, जन्माष्टमी, बसंत पंचमी की छुटियां रहेंगी जबकि उर्दू स्कूलों की अवकाश तालिका में महाशिवरात्रि, जन्माष्टमी, बसंतपचमी की छुट्टियां खत्म की गईं हैं।

भाजपा ने कसा तंज

इसपर भाजपा ने तंज किया है और कहा है कि "तुष्टिकरण के सरदार-बिहार के कुर्सी कुमार"

एकबार फिर चाचा-भतीजे की सरकार का हिंदू विरोधी चेहरा सामने आया। एक तरफ स्कूलों में मुस्लिम पर्व की छुट्टी बढ़ाई जा रही हैं,वहीं हिंदु त्योहारों में छुट्टियां खत्म की जा रही हैं।

लानत है वोटबैंक के लिए सनातन से घृणा करने वाली सरकार को।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement