Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार के पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय JDU में हुए शामिल, बक्सर से लड़ सकते हैं चुनाव

बिहार के पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय JDU में हुए शामिल, बक्सर से लड़ सकते हैं चुनाव

ऐच्छिक सेवानिवृति लेने वाले बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक (Ex DGP) गुप्तेश्वर पांडेय JDU में शामिल हो गए है। उन्होनें पटना स्थित JDU के कार्यालय में JDU को ज्वाइन कर लिया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: September 27, 2020 16:53 IST
Bihar DGP Gupteshwar Pandey joins JD(U)- India TV Hindi
Image Source : ANI Bihar DGP Gupteshwar Pandey joins JD(U)

पटना: ऐच्छिक सेवानिवृति लेने वाले बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक (Ex DGP) गुप्तेश्वर पांडेय JDU में शामिल हो गए है। उन्होनें पटना स्थित JDU के कार्यालय में JDU को ज्वाइन कर लिया है। वह बक्सर से चुनाव लड़ सकते हैं। सेवानिवृति होने के बाद से ही उनके राजनीति में आने की चर्चा चल रही थी और अब वह आज JDU में शामिल होने वाले हैं। इससे पहले उन्होंने शनिवार को राज्य के मुख्यमंत्री और JDU अध्यक्ष नीतीश कुमार से मुलाकात भी की थी।

इससे पहले गुप्तेश्वर पांडे ने बुधवार को कहा था कि ''मैं अभी किसी राजनीतिक दल में न शामिल हुआ हूं और न ही राजनीतिक व्यक्ति हूं। जब मैं तय करुंगा कि राजनीति में जाना और कौन दल में शामिल जाना है वह भी मैं बताउंगा।'' उन्होंने कहा था कि  ''मैं चुनाव लड़ुंगा, यह भी मैंने अभी कहां कहा है। बक्सर, बेगूसराय, जहानाबाद और वाल्मीकि नगर संसदीय क्षेत्र सहित कई जिलों के शुभचिंतकों का दबाव है।"

पांडेय ने कहा था "मैं सेवा के नियमों से बंधा हुआ नहीं, अब एक स्वतंत्र व्यक्ति हूं। मैं, यदि मैं चाहता हूं, तो देश के किसी भी अन्य नागरिक की तरह चुनाव लड़ सकता हूं। मैं वर्तमान में सैकड़ों लोगों से मिलने के लिए उत्सुक हूं।’’ ऐच्छिक सेवानिवृति ले चुके पूर्व पुलिस महानिदेशक ने कहा कि वह विभिन्न जिलों के अपने शुभचिंतकों से बात करेंगे। ‘‘उनसे बात करके तय करुंगा कि मुझे क्या करना है।'' 

नीतीश कुमार के बारे में पूछे जाने पर पांडेय ने कहा था कि वह प्रशासन एवं पुलिसिंग के मामले में बिल्कुल सख्त हैं। उनका वीजन बहुत स्पष्ट है। पुलिसिंग के मामले में वह न किसी प्रकार का नाजायज राजनीतिक हस्तक्षेप करते हैं और न कोई सत्तारुढ दल का व्यक्ति करे, उसे बर्दाश्त करते हैं। नीतीश कुमार की ऐसे तारीफ करने बाद से ही उनके JDU में जाने के कयास लगाए जाने लगे थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement