बिहार/नई दिल्ली। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। इससे पहले सीएम नीतीश कुमार की भी कोरोना वायरस रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। दरअसल, बीते दिनों बिहार विधान परिषद में नव निर्वाचित एलएलसी का शपथ ग्रहण समारोह हुआ था, जिसमें बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे। बता दें कि एमएलसी शपथ ग्रहण समारोह में सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार और विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी समेत कई नेताओं ने मंच साझा किया था।
बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इलाज के लिए पटना एम्स के पृथक वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां इनका इलाज किया जा रहा है। बिहार में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के मुताबिक, बिहार में 5 जुलाई (रविवार) सुबह 8 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 11700 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 2925 एक्टिव केस, 8686 ठीक हुए मरीज और 89 लोगों की मौत शामिल है।