Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. Bihar Crime News: बिहार में दिल दहला देने वाली वारदात, युवक को जिंदा जलाया, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका

Bihar Crime News: बिहार में दिल दहला देने वाली वारदात, युवक को जिंदा जलाया, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका

मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। शव को पुलिस ने बरामद कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद ग्रामीणों ने दोषियों की गिरफ्तारी के लिए जमकर हंगामा किया। घटना के बाद से गांव में तनाव बना हुआ है।

Written by: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : June 01, 2022 15:52 IST
Fire
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE Fire

Highlights

  • बिहार के गोपालगंज जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र की घटना
  • 17 साल के युवक को चाकू मारकर घायल कर देने के बाद जिंदा जलाया
  • ग्रामीणों ने दोषियों की गिरफ्तारी के लिए जमकर हंगामा किया

Bihar Crime News: बिहार के गोपालगंज जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र में एक 17 वर्षीय युवक को पहले चाकू मारकर घायल कर देने और उसके बाद उसे जिंदा जलाकर मार देने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव व्याप्त है। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे प्रेम प्रसंग का मामला बता रही ही है और जांच कर रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि संगवाडीह गांव के 17 वर्षीय छात्र अनूप मंगलवार की देर शाम से गायब है। बताया जाता है कि कुछ लोग घर आए थे और उसे अपने साथ ले गए। देर रात तक जब अनुप वापस घर नहीं आया तब परिवार के लोगों ने उसकी खोजबीन प्रारंभ की।

अनुप के परिजनों को आया था लड़की का कॉल

इसी दौरान अनुप के परिजनों को एक लड़की का फोन कॉल आया, जिसमें कहा गया कि अनूप कुमार की हत्या की योजना बनाई जा रही है और उसे सुनसान जगह पर कुछ लोग लेकर गए हैं। प्लीज! आप अनूप को बचा लीजिए। इसके बाद फोन काट दिया गया। परिजनों ने रात में ही खोजबीन शुरू कर दी। इस बीच संगवाडीह गांव में ही सड़क किनारे सुनसान जगह पर अनूप कुमार का जलता हुआ शव बरामद किया गया। बुधवार की सुबह घटनास्थल से पुलिस ने चाकू और माचिस बरामद किया है।

घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल
गोपालगंज (सदर) के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) संजीव कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर मिले साक्ष्य को बरामद कर पुलिस तफ्तीश में जुटी है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा कि अपराधी जो भी होंगे बख्शे नहीं जाएंगे। शव को पुलिस ने बरामद कर लिया है तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

इधर, घटना के बाद ग्रामीणों ने दोषियों की गिरफ्तारी के लिए जमकर हंगामा किया। घटना के बाद से गांव में तनाव बना हुआ है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement