Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार में कोरोना टेस्ट के बाद पॉजिटिव आने वाले मामलों की दर देशभर में सबसे कम, देश में अबतक 9 करोड़ टेस्ट

बिहार में कोरोना टेस्ट के बाद पॉजिटिव आने वाले मामलों की दर देशभर में सबसे कम, देश में अबतक 9 करोड़ टेस्ट

देश में कोरोना के टेस्ट के बाद पॉजिटिव मिलने वाले लोगों की संख्या लगातार कम हो रही है। अक्तूबर की शुरुआत में देशभर में पॉजिटिव पाए जाने की औसत दर 8.35 प्रतिशत थी जो अब घटकर 8.04 प्रतिशत रह गई है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 14, 2020 12:41 IST
Bihar Coronavirus positivity rate is lowest in India
Image Source : AP Bihar Coronavirus positivity rate is lowest in India

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना मरीजों की पहचान के लिए टेस्टिंग को लगातार बढ़ाया जा रहा है और दुनियाभर में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट भारत में ही हो रहे हैं। भारत में मंगलवार शाम तक 9 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट हो चुके हैं और अबतक हुए कुल कोरोना टेस्ट में 72.39 लाख लोग कोरोना पॉजीटिव मिले हैं यानि देश में कोरोना टेस्ट के बाद पॉजिटिव मिलने वाले मामलों की दर 8.04 प्रतिशत है।

देशभर में बिहार ऐसा राज्य है जहां पर कोरोना टेस्ट के बाद पॉजीटिव निकलने वालों की संख्या सबसे कम है। बिहार में पॉजीटिव होने की दर सिर्फ 2.50 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय औसत 8.04 प्रतिशत है। बिहार के बाद दूसरे नंबर पर मिजोरम में 2.6 प्रतिशत, गुजरात में 3.3 प्रतिशत, झारखंड में 3.7 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में भी 3.7 प्रतिशत, दादर नगर हवेली में 4.4 प्रतिशत, हिमाचल प्रदेश में 5.1 प्रतिशत, राजस्थान में 5.3 प्रतिशत और मणिपुर में 5.4 प्रतिशत है।

देश में कोरोना के टेस्ट के बाद पॉजिटिव मिलने वाले लोगों की संख्या लगातार कम हो रही है। अक्तूबर की शुरुआत में देशभर में पॉजिटिव पाए जाने की औसत दर 8.35 प्रतिशत थी जो अब घटकर 8.04 प्रतिशत रह गई है।

देश में अब कोरोना वायरस के कुल मामलों में सिर्फ 11.42 प्रतिशत लोग ही एक्टिव केस हैं और 87 प्रतिशत से ज्यादा ठीक हो चुके हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों में केरल में कोरोना मामले तेजी से बढ़े हैं और रोजाना आने वाले मामलों में केरल ने महाराष्ट्र को पीछे कर दिया है। पिछले 24 घंटों के दौरान केरल में 8765 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं जबकि महाराष्ट्र में 8522 मामले सामने आए हैं, 8191 मामलों के साथ कर्नाटक तीसरे नंबर पर है।  

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement