पटना: बिहार में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 40 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 525 तक पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में 10 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हुए, जिसके साथ ही कुल ठीक हुए लोगों की संख्या 129 पहुंच गई है। राज्य में सोमवार तक कुल 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई।
राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बिहार के कुल 38 में से 31 जिले कोरोना की चपेट में हैं। इनमें से सबसे ज्यादा केस मुंगेर में हैं। मुंगेर जिले में कुल 102 कोरोना संक्रमण के केस सामने आए, जिनमें से 25 ठीक हो गए और मौजूदा वक्त में 76 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज जारी है। इसके बाद कुल सामने आए मामलों के आधार में दूसरे नंबर पर बक्सर, तीसरे पर रोहतास पर और चौथे नंबर पर पटना है।
वहीं, मौजूदा वक्त में एक्टिव मामलों के आधार में पहले नंबर पर मुंगेर, दूसरे पर रोहतास, बक्सर और पटना है। रोहतास में कुल 51, बक्सर में 45 और पटना में 31 एक्टिव केस हैं। राज्य भर में कुल 28345 कोरोना टेस्ट किए गए। मौजूदा वक्त में राज्य के भीतर 305 क्वारंटाइन केंद्र है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने एक ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि प्रदेश में पिछले 10 दिनों में संक्रमण के जितने मामले सामने आए हैं उनमें से 60 से 70 फीसदी मामले दूसरे राज्यों से आए हुए लोगों से जुड़े हैं।