Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार में कोरोना ने किया ऐसा हाल, 2.5 लाख के पार हुए केस

बिहार में कोरोना ने किया ऐसा हाल, 2.5 लाख के पार हुए केस

बिहार में शनिवार को कोविड-19 के 474 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 2,50,449 मामले हो गए।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : December 26, 2020 21:35 IST
बिहार में कोरोना ने किया ऐसा हाल, 2.5 लाख के पार हुए केस
Image Source : PTI बिहार में कोरोना ने किया ऐसा हाल, 2.5 लाख के पार हुए केस

पटना: बिहार में शनिवार को कोविड-19 के 474 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 2,50,449 मामले हो गए। वहीं, छह और संक्रमितों की मौत होने से मृतक संख्या 1,379 हो गई। राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। 

बुलेटिन के मुताबिक, नए मामलों में 196 पटना से, मुजफ्फरपुर से 28, और सीतामढ़ी से 20 हैं। बिहार में 5,085 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक कुल 2,43,985 रोग से उबर चुके हैं जिनमें से 730 लोग बीते 24 घंटे में ठीक हुए। राज्य में अब तक 1.77 करोड़ नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई है। 

वहीं, पूरे देश की बात करें तो भारत में छह महीने बाद कोविड-19 से हुई दैनिक मौतों की संख्या 300 से नीचे रही और देशभर में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,47,343 हो गई, जबकि संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,01,69,118 हो गए। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे की अवधि में संक्रमण से 251 और मरीजों की मौत हुई और 22,273 नए मामले सामने आए। 

देशभर में इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 97,40,108 हो गई, जिससे राष्ट्रीय स्वस्थ दर बढ़कर 95.78 प्रतिशत तक पहुंच गई, जबकि कोविड-19 मामले में मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है। 

आंकड़े के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगातार पांचवें दिन तीन लाख से नीचे रही। देश में अब 2,81,667 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.77 प्रतिशत है। 

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, 25 दिसंबर तक 16,71,59,289 नमूनों की जांच हुई है, जिसमें शुक्रवार को हुई 8,53,527 जांच शामिल हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement