Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार में कोरोना संक्रमित अब 1.88 लाख, रिकवरी रेट 93 फीसदी से ऊपर

बिहार में कोरोना संक्रमित अब 1.88 लाख, रिकवरी रेट 93 फीसदी से ऊपर

बिहार में सोमवार को कोरोना के 907 नए मरीजों के सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 मरीजों की संख्या 1,88,858 तक पहुंच गई। राज्य में अब तक 1,76,674 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

Reported by: IANS
Published : October 06, 2020 6:36 IST
बिहार में कोरोना...
Image Source : PTI (REPRESENTATIONAL IMAGE) बिहार में कोरोना संक्रमित अब 1.88 लाख, रिकवरी रेट 93 फीसदी से ऊपर

पटना: बिहार में सोमवार को कोरोना के 907 नए मरीजों के सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 मरीजों की संख्या 1,88,858 तक पहुंच गई। राज्य में अब तक 1,76,674 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट 93 प्रतिशत से ज्यादा पहुंच गया है। बिहार स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 907 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1,88,858 पहुंच गई है।

पिछले 24 घंटों के दौरान 1,565 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में अब तक कुल 1,76,674 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 93़ 55 प्रतिशत पहुंच गया है। बिहार में कोविड-19 के फिलहाल 11,259 सक्रिय मरीज हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 87,769 नमूनों की जांच हुई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 9 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में अब तक कुल 924 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

पटना जिले में सोमवार को 195 मामले सामने आए। पटना में अब तक कुल 29,053 लोग संक्रमित पाए गए हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail