Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार में कोरोना के 324 नए मरीज, सक्रिय मरीजों की संख्या 5,000 से कम

बिहार में कोरोना के 324 नए मरीज, सक्रिय मरीजों की संख्या 5,000 से कम

 बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। राज्य में सोमवार को कोरोना के 324 नए मरीजों की पहचान की गई। 

Reported by: IANS
Published on: June 15, 2021 8:51 IST
बिहार में कोरोना के 324 नए मरीज, सक्रिय मरीजों की संख्या 5,000 से कम- India TV Hindi
Image Source : PTI बिहार में कोरोना के 324 नए मरीज, सक्रिय मरीजों की संख्या 5,000 से कम

पटना: बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। राज्य में सोमवार को कोरोना के 324 नए मरीजों की पहचान की गई। राज्य में अब सक्रिय मरीजों की संख्या लुढ़ककर 5,000 से कम हो गई है। बिहार में रविवार को 487 संक्रमित लोगों की पहचान हुई थी।

राज्य में सोमवार को 24 जिलों में 10 से कम मरीज मिले हैं। राज्य में सबसे अधिक मुजफ्फरपुर में 52 नए मरीज मिले, जबकि सारण में 30 तथा पटना में 27 नए संक्रमित मिले हैं। राज्य के सहरसा, गोपालगंज और अरवल जिले में एक-एक मरीजों की पुष्टि हुई है।राज्य में सोमवार को कुल 1,06,225 नमूनों की जांच की गई।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 851 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर लौट गए हैं। राज्य में रिकवरी रेट अब 98.01 प्रतिशत तक पहुंच गया है।

पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 5000 से नीचे 4,771 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान राज्य में 13 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। राज्य में अब संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 9,505 तक पहुंच गई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement