Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार में पिछले 24 घंटे में Coronavirus के 224 नए मामले सामने आए, एक शख्स की हुई मौत

बिहार में पिछले 24 घंटे में Coronavirus के 224 नए मामले सामने आए, एक शख्स की हुई मौत

बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 224 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4273 हो गई है। वहीं कोरोना वायरस संक्रमण से एक और शख्स की मौत हो गई है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : June 03, 2020 19:15 IST
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 224 नए मामले सामने आए, एक शख्स की हुई मौत
Image Source : INDIA TV बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 224 नए मामले सामने आए, एक शख्स की हुई मौत

पटना: बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 224 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4273 हो गई है। वहीं कोरोना वायरस संक्रमण से एक और शख्स की मौत हो गई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में संक्रमित कुल 4273 मरीजों में से अभी तक  47 प्रतिशत यानी 2025 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के अभी 2222 एक्टिव मामले हैं।

जानकारी के मुताबिक प्रदेश में कुल 4273 मरीजों में से 3079 मरीज प्रवासी हैं जो तीन मई के बाद दूसरे राज्यों से आए हैं। बिहार में लॉक डाउन के दौरान राशन कार्डधारियों, दूसरे राज्यों में रह रहे लोगों और क्वॉरन्टीन सेंटर में रह रहे लोगों के एकाउंट में अब तक कुल 8538 करोड़ 62 लाख रुपये की रकम भेजी जा चुकी है। क्वॉरन्टीन सेंटर में रह रहे लोगों पर 14 दिन की क्वॉरन्टीन  अवधि में प्रति व्यक्ति औसतन 5300 रुपये का खर्च हुआ है। अभी 11167 प्रखंडो में क्वॉरन्टीन सेंटर में 4,29,174 लोग रह रहे हैं जबकि 10,37,882 लोग घर वापस जा चुके हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail