Friday, April 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार को शर्मसार कर रही नीतीश की ये आदत, RJD ने Video शेयर कर लगाया आरोप

बिहार को शर्मसार कर रही नीतीश की ये आदत, RJD ने Video शेयर कर लगाया आरोप

एक महिला के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अजीबोगरीब हरकत कर दी। पटना में सहकारिता के कार्यक्रम में महिला को मंच पर पुरस्कृत किया जा रहा था, तभी नीतीश कुमार ने महिला का हाथ पकड़कर उसे अपनी तरफ खींच लिया। उनकी ये हरकत कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Mar 31, 2025 7:11 IST, Updated : Mar 31, 2025 7:40 IST
नीतीश कुमार की ये हरकत कैमरे में कैद हो गई
Image Source : SOCIAL MEDIA नीतीश कुमार की ये हरकत कैमरे में कैद हो गई

बिहार के सीएम नीतीश कुमार का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में नीतीश कुमार एक महिला के साथ अजीबोगरीब हरकत करते दिख रहे हैं। अपनी इस हरकत की वजह से नीतीश कुमार एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। विपक्ष उनका वीडियो शेयर करते हुए लगातार उनकी मानसिक स्थिति पर निशाना साध रहा है। विपक्ष का कहना है कि नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति बिल्कुल भी ठीक नहीं है।  

महिला के साथ नीतीश कुमार ने कर दी ऐसी हरकत

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि देश के गृह मंत्री अमित शाह मंच पर एक महिला को पुरस्कृत कर रहे हैं। अमित शाह के बगल में ही सीएम नीतीश कुमार खड़े हैं और कुछ दूरी पर बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी नजर आ रहे हैं। महिला को देख नीतीश कुमार खुश हो जाते हैं और वे महिला को अपनी तरफ खींचने लगते हैं। इसके बाद वे फोटो खींचाने के लिए महिला की बांह को पकड़ लेते हैं और फिर उसका कंधा पकड़ कर फोटो खिंचवाने लगते हैं। इस दौरान महिला थोड़ी असहज हो जाती है। वहीं, नीतीश के बगल में खड़े डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी उनकी हरकतों को भांप जाते हैं और वे तुरंत नीतीश कुमार के पास जाकर उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं। बाद में वे नीतीश कुमार को महिला से दूर कर अपनी जगह पर वापस चले जाते हैं। नीतीश कुमार की ये पूरी हरकत कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

पहले भी नीतीश कुमार की हरकतों पर उठे हैं सवाल

बता दें कि, पटना में सहकारिता विभाग के एक कार्यक्रम में अमित शाह शिरकत करने पहुंचे थे और इसी कार्यक्रम में वे महिला को पुरस्कृत कर रहे थे। तभी सीएम नीतीश कुमार ने यह कांड कर दिया। नीतीश कुमार पहले भी सार्वजनिक कार्यक्रमों में अजीबोगरीब हरकत करते देखे गए हैं। कुछ दिन पहले ही नीतीश कुमार के कुछ और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। जिसमें वे राष्ट्रगान के समय अजीबोगरीब हरकत करते देखे गए। उसके बाद विधानसभा में फोटोग्राफी के वक्त भी उनकी हरकत कैमरे में कैद हुई। यह सब देख लोगों को अब लगने लगा है कि नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।

नीतीश कुमार की हरकतों के लिए विपक्ष ने उन्हें घेरा

नीतीश कुमार की हरकतों पर विपक्ष लगातार हमलावर रहा है। विपक्ष का दावा है कि नीतीश कुमार का दिमाग उनके नियंत्रण में नहीं है। महिला के साथ नीतीश कुमार की इस अजीबोगरीब हरकत को लेकर राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने उन पर निशाना साधा है। राजद ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कैसे एक महिला को आपत्तिजनक तरीके से अपनी तरफ खींच रहे हैं और गृह मंत्री अमित शाह टुकुर-टुकुर देख रहे है। लाचार मुख्यमंत्री और बीमार बीजेपी की जुगलबंदी बिहार को शर्मसार कर रही है। 2005 से पहले कोई मुख्यमंत्री ऐसे करता था जी, उ तो हम आए तब ना इ सब हुआ?"

ये भी पढ़ें:

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA की बैठक में अमित शाह ने क्या मंत्र दिया? नीतीश के मंत्री ने बताई ये बात

‘जो लोग गायों का चारा खाते हैं, वह बिहार के लोगों के कल्याण के बारे में नहीं सोच सकते’, लालू पर बरसे अमित शाह

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement