Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. "जो शराब पियेगा वो मरेगा", CM नीतीश कुमार का बड़ा बयान, जहरीली शराब से अब तक 39 लोगों की मौत

"जो शराब पियेगा वो मरेगा", CM नीतीश कुमार का बड़ा बयान, जहरीली शराब से अब तक 39 लोगों की मौत

Bihar Deaths: बिहार में जहरीली शराब से मरने वाले लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। इस मामले में अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बयान दिया है।

Written By: Shilpa @Shilpaa30thakur
Published : Dec 15, 2022 11:47 IST, Updated : Dec 15, 2022 12:05 IST
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
Image Source : PTI बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

पूर्ण शराबबंदी लागू करने वाले बिहार के सारण जिले में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 39 हो चुकी है, जिससे हर तरफ हंगामा हो रहा है। इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने गुरुवार को कहा है कि "जहरीली शराब से शुरू से लोग मरते हैं, इससे अन्य राज्यों में भी लोग मरते हैं। लोगों को सचेत रहना चाहिए क्योंकि जब शराब बंदी है तो खराब शराब मिलेगी ही। जो शराब पियेगा वो मरेगा। इस पर पूरी तरह से एक्शन होगा।" 

उन्होंने कहा, "हम तो शुरू से कह रहे हैं, शराबबंदी कानून लागू किया गया, इसके लिए पूरा का पूरा प्रयास किया जा रहा है और हर बार हम लोगों ने सब लोगों को जानकारी दी। बापू ने क्या कहा है और उसके बाद आप जानते ही हैं, जो रिसर्च आया था पूरी दुनिया का, तो उसको भी हमने सब लोगों के घर पर भेज दिया है कि शराब कितनी बुरी चीज है, कितने लोगों की मौत होती है। और जहरीली शराब से तो शुरू से लोग मरते हैं और देशभर में मरते हैं। जब शराबबंदी नहीं थी, जब भी जहरीली शराब से आदमी मरते थे। अन्य राज्यों में भी बहुत भारी संख्या में लोग जहरीली शराब से मरते थे।"

लोगों को सचेत रहना चाहिए- बिहार सीएम

उन्होंने आगे कहा, "तो हम लोगों ने तो शराबबंदी लागू कर दिया, लेकिन आपको तो मालूम है, सबसे पहले 2016 में ही जहरीली शराब की बात हुई थी। और उसके बाद जितनी जहरीली शराब थी, हम लोगों ने उस पर कितना एक्शन करवाया है। लोगों को सचेत रहना चाहिए। यहां तो शराबबंदी है, तो कुछ गड़बड़ तो बेचेगा ही, लोगों की मौत हो जाती है। तो उसको याद रखना चाहिए, कि शराब नहीं पीना है। शराब बहुत बुरी चीज है लेकिन फिर भी कोई पी लेता है। ज्यादातर लोगों ने इसके पक्ष में सहमति दी है। लेकिन कुछ आदमियों का क्या कीजिएगा, कुछ तो ऐसी गलती करता ही है।" 

जो शराब पीएगा वो तो मरेगा ही- नीतीश कुमार

नीतीश कुमार ने कहा, "तब याद है ना, पिछली बार भी कहा था कि जहरीली शराब से मर गया है। तब कहा था कि इनको मुआवजा मिलना चाहिए। जो शराब पीएगा वो तो मरेगा ही। ये तो उदाहरण ही सामने है, कि पीओगे तो मरोगे। यही तो बात है, तो इसके बारे में तो दुख प्रकट करना चाहिए।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement