Thursday, March 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. तेज प्रताप ने नीतीश के बेटे को दिया RJD में आने का ऑफर, अब निशांत ने भी दिया जवाब

तेज प्रताप ने नीतीश के बेटे को दिया RJD में आने का ऑफर, अब निशांत ने भी दिया जवाब

राजद नेता तेज प्रताप ने सीएम नीतीश के बेटे निशांत को RJD में आने का ऑफर दिया है। अब निशांत ने भी दिया तेज प्रताप यादव के इस ऑफर पर जवाब दिया है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Feb 25, 2025 19:33 IST, Updated : Feb 25, 2025 19:49 IST
निशांत ने तेज प्रताप को दिया जवाब।
Image Source : PTI निशांत ने तेज प्रताप को दिया जवाब।

बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। राजनीतिक दलों ने अभी से ही इस चुनाव के लिए अपनी-अपनी कमर कस ली है। चुनाव में मुख्य मुकाबला NDA और महागठबंधन के बीच होने जा रहा है। सीएम नीतीश कुमार के साथ ही उनके बेटे निशांत भी चुनाव में सक्रिय हो गए हैं। इस बीच RJD के नेता और लालू प्रसाद यादव ने निशांत को RJD में आने का ऑफर देकर सभी को चौंका दिया। अब निशांत ने भी तेज प्रताप के ऑफर पर जवाब दिया है।

क्या बोले निशांत?

जब सीएम नीतीश के बेटे निशांत से तेज प्रताप के RJD में शामिल होने के ऑफर को लेकर सवाल किया गया तो पहले निशांत इस पर मुस्कुरा दिए। इसके बाद उन्होंने कहा- "अरे भाई जो भी कहे जनता के दरबार में चलते हैं वो बताएंगे कि क्या करना है। जनता देखेगी कौन क्या कहता है।"

क्या बोले तेज प्रताप यादव?

दरअसल, एक कार्यक्रम के दौरान लालू प्रसाद यादव के बेटे और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव ने उनकी फैन फॉलोइंग के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि फैन फॉलोइंग कों मेरी ही बढ़ेगी पलटूराम की नहीं बढ़ेगी। वहीं जब उनके नीतीश कुमार के बेटे की राजनीति में एंट्री को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इसपर जवाब देते हुए कहा कि नीतीश कुमार के बेटे को आरजेडी जॉइन कर लेनी चाहिए। इसके बाद वह कार में बैठ कर आगे बढ़ गए। बता दें कि इस बार बिहार में विधानसभा का चुनाव बेहद खास होने वाला है।

राजनीति में आने पर क्या बोले निशांत?

निशांत राजनीति में आने की अटकलों के बारे में पूछे गए सवालों को लगातार टाल रहे हैं। बता दें कि बीते कुछ दिनों से ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि निशांत जद(यू) में शामिल हो सकते हैं और राजनीतिक पारी शुरू कर सकते हैं। ऐसी भी खबरें आई हैं कि वह हरनौत विधानसभा सीट से विधानसभा चुनाव में एंट्री कर सकते हैं। इसी सीट से दशकों पहले उनके पिता नीतीश कुमार भी निर्वाचित हुए थे।

ये भी पढ़ें- 'NDA को नीतीश कुमार को CM चेहरा घोषित करना चाहिए', बेटे निशांत ने की अपील

भागलपुर: CM नीतीश कुमार ने कहा- बिहार के विकास में मिल रहा पीएम मोदी का सहयोग, अब हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा नहीं होता

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement