Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. लालू ने नीतीश को दिया वापसी का ऑफर, अब बिहार CM ने भी दे दिया जवाब, जानें क्या बोले

लालू ने नीतीश को दिया वापसी का ऑफर, अब बिहार CM ने भी दे दिया जवाब, जानें क्या बोले

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को वापसी का ऑफर दिया है। अब बिहार CM नीतीश ने भी इस ऑफर पर रिएक्ट किया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Subhash Kumar Published : Jan 02, 2025 13:18 IST, Updated : Jan 02, 2025 20:58 IST
नीतीश ने लालू के ऑफर पर दिया जवाब।
Image Source : PTI नीतीश ने लालू के ऑफर पर दिया जवाब।

बिहार की राजनीति में एक बार फिर से कयासों का दौर शुरू हो चुका है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने सीएम नीतीश को वापस साथ आने का ऑफर दिया है। लालू के इस ऑफर ने बिहार की राजनीति में हंगामा और सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या नीतीश कुमार एक बार फिर से अपना पाला बदल सकते हैं? हालांकि, सभी कयासों के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी लालू के ऑफर अपना रिएक्शन दे दिया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने इस ऑफर पर क्या कहा है।

लालू यादव ने क्या कहा?

दरअसल, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को महागठबंधन में वापस आने का ऑफर दिया है। नए साल के मौके पर लालू यादव ने कहा है कि उनके दरवाजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए खुले हैं, और वह चाहें तो साथ आ सकते हैं। लालू यादव ने ये भी कहा है कि नीतीश कुमार भले ही भाग जाते हैं लेकिन हमने उन्हें माफ कर दिया है।

नीतीश ने ऑफर पर क्या कहा?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू यादव के ऑफर को खारिज कर दिया है। नीतीश कुमार ने लालू के बयान पर कहा- "क्या बोल रहे हैं.. छोड़िये न।" वहीं, जदयू के प्रमुख नेता विजय चौधरी ने भी लालू यादव के ऑफर पर पलटवार किया है। विजय चौधरी ने साफ तौर पर कहा है कि हमारी पार्टी में कोई कन्फ्यूजन नहीं है, पार्टी और सीएम दोनों का स्टैंड साफ है कि  हम NDA में है और NDA में ही रहेंगे। वहीं, इस मामले में बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार लालू प्रसाद यादव को अंदर से जानते हैं। लालू प्रसाद यादव सिर्फ डरे हुए हैं।

तेजस्वी यादव ने क्या कहा?

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी इस पूरे मामले में बयान दिया है। लालू प्रसाद यादव के इस बयान पर कि सीएम नीतीश कुमार के लिए गठबंधन के दरवाजे हमेशा खुले हैं, तेजस्वी ने कहा- "आप उनसे यह पूछते रहते हैं, वह और क्या कहेंगे? उन्होंने यह बात आप सभी को शांत करने के लिए कही है।" तेजस्वी ने ये भी कहा है कि 2025 नीतीश कुमार के लिए अलविदा वाला साल साबित होगा और नए साल में बिहार में नई सरकार का गठन होगा।

ये भी पढ़ें- नीतीश पर लालू और तेजस्वी के अलग-अलग सुर! बिहार की सियासत में आया नया मोड़

बिहार: पूर्व CM राबड़ी देवी ने खास अंदाज में लालू प्रसाद यादव को दी नए साल की बधाई, देखें तस्वीरें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement