पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी I.N.D.I.A. गठबंधन के सदस्यों द्वारा विभिन्न टेलीविजन चैनल के एंकर का बहिष्कार करने की घोषणा पर अपनी प्रतिक्रिया दी। नीतीश ने कहा कि I.N.D.I.A. गठबंधन के कुछ सदस्यों को लगा होगा कि टीवी एंकर के साथ कुछ दिक्कतें हो सकती हैं और इसलिए उन्होंने यह निर्णय किया होगा। सीएम ने कहा, ‘‘मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन मैं हमेशा प्रेस की स्वतंत्रता के पक्ष में रहा हूं, जिस पर केंद्र में सत्ता में बैठे लोगों द्वारा हमला किया जा रहा है। मैं मौजूदा शासन को परास्त किये जाने के बाद आपको आपके पेशे को लेकर पूरी आजादी देने का आश्वासन देता हूं।’’
कुमार ने कहा, ‘‘मैं पत्रकारों के समर्थन में हूं। जब सभी को पूरी आजादी मिलेगी, तो पत्रकार वही लिखेंगे जो वे चाहते हैं। क्या वे नियंत्रित हैं। क्या मैंने कभी ऐसा किया है। उनके पास अधिकार हैं, मैं किसी के खिलाफ नहीं हूं। गलत बात है। केंद्र में जो लोग हैं वही लोग ये सब गड़बड़ी करते हैं। हम तो आपलोगों की इज्जत करते हैं।’’
I.N.D.I.A. ने 14 टीवी एंकर्स पर लगाया बैन
बता दें कि I.N.D.I.A. गठबंधन के मीडिया संबंधित समिति ने गुरुवार को 14 टीवी एंकर की एक लिस्ट जारी की जिनके टेलीविजन कार्यक्रम में वे अपने प्रतिनिधियों को नहीं भेजेंगे। सोशल मीडिया पर कांग्रेस ने इस संबंध में एक बयान जारी कर कहा था कि कुछ टीवी चैनल्स पर नफरत का बाजार सजाया जाता है। ऐसे में I.N.D.I.A. ने तय किया है कि हम नफरत के बाजार में ग्राहक बनकर नहीं जाएंगे। हमारा उद्देश्य है नफरत मुक्त भारत। जुड़ेगा भारत, जीतेगा I.N.I.D.A.
अमित शाह के बयान पर बिफरे नीतीश
वहीं, जब उनसे अमित शाह के बयानों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इन लोगों के बारे में क्या बोलना है.. बिहार आते हैं और अगड़म-बगड़म बोल के चले जाते हैं। ये लोग क्या जानते हैं बिहार और देश-दुनिया के बारे में। कोई ज्ञान है.. बिहार का कितना ज्यादा विकास हो रहा है कितना काम हुआ है.. इसकी कोई जानकारी इनलोगों को है। उनलोगों का कोई वैल्यू नहीं है।
'PM बनने के लिए जो गठबंधन किया है वह आपको ही ले डूबेगा'
बता दें कि अमित शाह ने मधुबनी में एक सभा को संबोधित करते हुए जेडीयू और आरजेडी के गठबंधन पर तीखा प्रहार किया था। उन्होंने कहा कि ये दोनों दल तेल और पानी की तरह हैं और आपस में कभी नहीं मिलेंगे। अमित शाह ने कहा, नीतीश बाबू को बताना चाहता हूं कि स्वार्थ कितना भी बढ़ जाए, पानी और तेल कभी एक नहीं होते। तेल के पास खोने को कुछ नहीं है, वह तो पानी को ही बदनाम करता है। अमित शाह ने कहा कि आपने (नीतीश कुमार) प्रधानमंत्री बनने के लिए जो गठबंधन किया है वह आपको ही ले डूबेगा।
यह भी पढ़ें-