Sunday, April 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार के बीजेपी विधायक बोले- 'हारना पसंद करेंगे, लेकिन मुस्लिम का वोट नहीं चाहिए'

बिहार के बीजेपी विधायक बोले- 'हारना पसंद करेंगे, लेकिन मुस्लिम का वोट नहीं चाहिए'

बिहपुर के बीजेपी विधायक ने कहा है कि उन्हें मुस्लिमों का वोट नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि हम बेशक चुनाव हार जाएं लेकिन मुस्लिम का वोट नहीं चाहिए।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Dec 31, 2024 13:49 IST, Updated : Dec 31, 2024 13:57 IST
भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र
Image Source : INDIA TV भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र

भागलपुरः भागलपुर के बिहपुर विधानसभा से भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने विवादित बयान देकर राजनीतिक गलियारे में खलबली मचा दी है। मुसलमान को लेकर उन्होंने बयान देते हुए कहा कि हम अपने बयान पर बिल्कुल अडिग है इसमें गलत क्या है। बीजेपी विधायक ने कहा कि हम 'हारना पसंद करेंगे, लेकिन मुस्लिम का वोट नहीं चाहिए'। 

काम करने पर भी नहीं मिलता वोटः विधायक

शैलेंद्र ने कहा कि मुसलमानों का साथ कौन देता है.. राजद वाला देता है.. हमें मुसलमानों का वोट नहीं चाहिए..। हमनें दस साल में ट्रांसफॉर्मर दिया, रोड दिया लेकिन मुस्लिमों ने हमें दस वोट तक नहीं दिया।  हम कितना भी काम कर दें..मुस्लिम हमें वोट नहीं देता है। इसलिए हम यही कहेंगे कि हमें मुसलमानों का वोट नहीं चाहिए।

जनसंख्या को लेकर भी कही ये बात 

बीजेपी विधायक ने कहा कि हिंदू लोग एक बच्चा बच्चा पैदा करता है तो मुस्लिम 20 बच्चा पैदा करता है। उन्हें भी जनसंख्या पर नियंत्रण करना चाहिए। बता दें कल अपने विधानसभा क्षेत्र बिहपुर के अंतर्गत ध्रुवगंज में जनता से संवाद के दौरान विधायक ने कहा कि राजद को निस्तोनाबूत कीजिये वो राजद नहीं है मियाँ हैं। चाहे वह कोई कैंडिडेट रहे। 

2025 में विपक्ष को धूल चटाएंगे

बता दें कि इससे पहले भी विधायक शैलेंद्र इस तरह की बातें कह चुके हैं। उनका कहना है कि ओबीसी और हिंदू समाज ही 2025 में विपक्ष को धूल चटाएगा। उन्होंने दावा किया कि 2025 में होने वाले चुनाव में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी। बिहार में 2025 में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में सभी दल अभी से ही जनता के बीच जाकर अपना जनाधार बढ़ाने का काम करना शुरू कर दिए हैं। 

रिपोर्ट : अंजनी कुमार कश्यप, भागलपुर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement