Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. CM नी​तीश का बेटियों को तोहफा, छात्राओं के खाते में आएंगे 50-50 हजार रुपये, यूं करें अप्लाई

CM नी​तीश का बेटियों को तोहफा, छात्राओं के खाते में आएंगे 50-50 हजार रुपये, यूं करें अप्लाई

बिहार में पिछले महीने हुए विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज करने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने छात्राओं को बड़ा तोहफा दिया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 16, 2020 13:38 IST
छात्राओं के खाते में...- India TV Hindi
Image Source : GOOGLE छात्राओं के खाते में आएंगे 50-50 हजार रुपये

बिहार में पिछले महीने हुए विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज करने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने छात्राओं को बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने ग्रेजुएशन पास करने वाली छात्राओं के खाते में जल्द 50 हजार रुपये डालेगी। बता दें कि राज्य सरकार ने बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना (Balika Snatak Protsahan Yojana) के तहत दी जाने वाली राशि दोगुनी कर दी है। पिछले साल तक सरकार छात्राओं को इस योजना के तहत 25—25 हजार रुपये डालती थी। लेकिन अब सरकार अपने राज्य की बेटियों को ग्रेजुएशन के बाद 50-50 हजार रुपये देगी। खास बात यह है कि ये पैसे उनके एकाउंट में सीधे ट्रांसफर किये जाएंगे।

राज्य सरकार के अनुसार बिहार के शिक्षा विभाग ने छात्राओं के बैंक खाते में पैसे भेजने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है, जिसे अब मंजूरी के लिए वित्त विभाग के पास भेजा जाएगा। इसके बाद इसे कैबिनेट में मंजूरी के लिए लाया जाएगा। चूंकि ये सरकार का ही प्रस्ताव है तो पूरी संभावना है कि कैबिनेट में इसे मंजूरी मिल ही जाएगी। इस योजना से सीधे तौर पर 1.5 लाख छात्राओं को फायदा मिलेगा।

इन छात्राओं को मिलेगा लाभ

राज्य सरकार की ओर से तय किए गए प्रावधानों के मुताबिक ये लाभ उन्हीं छात्राओं को मिलेगा जिन्होंने राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त और संबद्धता प्राप्त महाविद्यालयों से ग्रेजुएशन किया हो। सरकार की तरफ से वित्त वर्ष 2019-20 के लिए इस योजना के तहत 200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था, जिसे साल 2020-21 के लिए बढ़ाकर 300 करोड़ रुपये कर दिया गया है। 

ये है रजिस्ट्रेशन का तरीका 

इस योजना का लाभ लेने के लिए हर छात्रा को पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होता है। यहां एक जरूरी शर्त यह भी है कि छात्रा के पास अपना बैंक खाता अवश्य हो। क्योंकि इस योजना के पैसे सीधे खाते में आते हैं। 

  • इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए छात्रा को ई कल्याण की आधिकारिक वेबसाइट https://edudbt.bih.nic.in/ पर जाना होगा। यहां सबसे पहले स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा। 
  • ई कल्याण ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा जिसे डाउनलोड कर लें।
  • फॉर्म भरते समय कुछ जरूरी पेपर्स बिल्कुल तैयार रखें। आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो, पते के लिए कोई भी आईडी, ग्रेजुएशन की मार्कशीट की फोटोकॉपी जरूरी पेपर्स हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement