मुंगेर: बिहार विधानसभा चुनावों से कुछ महीने पहले राष्ट्रीय जनता दल यानी कि RJD के नेता तेजस्वी यादव ने एक बड़ा दांव चल दिया है। तेजस्वी ने बुधवार को वादा किया कि अगर विधानसभा चुनाव में ‘महागठबंधन’ की सरकार बनती है तो सूबे के लोगों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने मुंगेर में यह भी कहा कि RJD अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जनता के साथ शेयर किया जाने वाला एक ‘रोडमैप’ तैयार कर रही है। अब देखना यह है कि क्या बीजेपी और जेडीयू तेजस्वी यादव के इस ऐलान का काट निकाल पाती हैं।
‘नीतीश अब वह नहीं रहे जो कभी थे’
तेजस्वी यादव ने कहा, ‘राज्य के लोग काफी ज्यादा बिजली दरों और ‘स्मार्ट प्रीपेड मीटर’ द्वारा अनियमित बिजली बिल से जूझ रहे हैं। हम बिलों को सही करने और 200 यूनिट फ्री बिजली प्रदान कर लोगों को राहत पहुंचाने का इरादा रखते हैं। हम सत्ता में आने पर ऐसा जरूर करेंगे लेकिन तब तक हम इसके लिए नीतीश कुमार सरकार पर दबाव बनाएंगे।’ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब वह नहीं रहे जो वे थे। उन्होंने कहा कि नीतीश एक ऐसे गठबंधन के मुखौटे बनकर रह गए हैं, जो राज्य में सत्ता संभाल रहा है।
तेजस्वी ने नीतीश पर लगाया बड़ा आरोप
तेजस्वी यादव ने JDU सुप्रीमो नीतीश कुमार पर केंद्र में NDA सरकार का अभिन्न अंग होने के बावजूद बिहार को विशेष दर्जा दिलाने और वंचित जातियों के लिए बढ़ा हुआ कोटा प्रदान करने वाले कानूनों की रक्षा करने में विफल रहने का आरोप लगाया। उन्होंने सीएम द्वारा जल्द ही निकाली जाने वाली महिला संवाद यात्रा पर टिप्पणी करते हुए इसे जनता के पैसे की बर्बादी कहा और आरोप लगाया कि नौकरशाही को लूट में लिप्त होने की खुली छूट दी गई है। बता दें कि इस यात्रा के लिए 250 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। बता दें कि बिहार में 2025 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और तेजस्वी की पार्टी सत्ता में आने की उम्मीद संजोए बैठी है। (भाषा)