Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. Bihar: पश्चिम चंपारण में टीचर ने 7 साल की बच्ची को बेरहमी से पीटा, पीठ पर बना दिए निशान

Bihar: पश्चिम चंपारण में टीचर ने 7 साल की बच्ची को बेरहमी से पीटा, पीठ पर बना दिए निशान

बिहार में पश्चिम चंपारण के भिथन प्रखंड के पिपरिया नौका टोला के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाली सात वर्षीय छात्रा को 26 अप्रैल को निर्धारित किताब नहीं ले जाने पर एक शिक्षक ने बेरहमी से पीटा।

Edited by: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Updated : April 30, 2022 23:10 IST
Bihar
Image Source : TWITTER/SUBHASHPATHAK Bihar

Highlights

  • पश्चिम चंपारण में टीचर ने बच्ची को बेरहमी से पीटा
  • बच्ची की उम्र महज 7 साल है।
  • लोग कर रहे टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग

Bihar: बिहार के पश्चिम चंपारण में एक 7 साल की बच्ची के साथ सरकारी प्राइमरी स्कूल में बुरी तरह पिटाई की बात सामने आई है। ट्विटर यूजर @subhashpathak ने इस बच्ची के साथ हुई दर्दनाक घटना के बारे में ट्विटर पर लिखा है और फोटो भी पोस्ट की है। 

सुभाष ने ट्विटर पर बताया कि बिहार में पश्चिम चंपारण के भिथन प्रखंड के पिपरिया नौका टोला के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाली सात वर्षीय छात्रा को 26 अप्रैल को निर्धारित किताब नहीं ले जाने पर एक शिक्षक ने बेरहमी से पीटा। फोटो में देखा जा सकता है कि बच्ची की पीठ पर पिटाई के जख्म हैं। 

इस पोस्ट पर एक आईएएस ने भी कमेंट किया है और बाकी के भी ट्विटर यूजर इस बेरहम टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। IAS संजय कुमार (@sanjayjavin) ने लिखा, 'पश्चिम चंपारण के डीओ से मामले की जांच करने को कह रहे हैं।'

ट्विटर यूजर @drshankarkr ने लिखा कि शिक्षक के मनोविज्ञान और हताशा का विश्लेषण किया जाना चाहिए और एक बेंचमार्क सजा लागू की जानी चाहिए। 

@slient_killr ने लिखा कि भर्ती के दौरान शिक्षकों का साइको टेस्ट होना चाहिए लेकिन दुख की बात है कि भारत में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है।

@_vivekranjan_ ने लिखा कि जब सरकार माइंड लेस हो जाए तब उनके अधिकारी खुले बैल की तरह घूमते हैं | यही हाल हो गया है सरकार और शिक्षा विभाग का बिहार में |

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement