Sunday, March 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार से बड़ी खबर: पटना में हॉस्पिटल की डायरेक्टर की गोली मारकर हत्या, फैली सनसनी

बिहार से बड़ी खबर: पटना में हॉस्पिटल की डायरेक्टर की गोली मारकर हत्या, फैली सनसनी

बिहार में बेखौफ हुए अपराधियों ने राजधानी पटना में बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। राजधानी में एक अस्पताल डायरेक्टर की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Mar 22, 2025 21:21 IST, Updated : Mar 22, 2025 23:30 IST
पटना में हॉस्पिटल डायरेक्टर की हत्या
पटना में हॉस्पिटल डायरेक्टर की हत्या

बिहार की राजधानी पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के धानकी मोड़ के नजदीक दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने एक अस्पताल संचालिका को उनके ही अस्पताल के चेंबर में घुसकर गोलियों से भून डाला। गोली लगने से अस्पताल संचालिका की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से हथियार लहराते हुए फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पटना के अगमकुआं थाना सहित पटना सिटी पुलिस अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सिटीएसपी पूर्वी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

सिटी एसपी ने दी जानकारी

अगमकुआं थाना अध्यक्ष नीरज कुमार पांडे ने बताया कि, मृतक हॉस्पिटल संचालिका की पहचान सुरभि राज के रूप में हुई है। पुलिस ने घटनास्थल से गोली के पांच खोखे बरामद किए गए हैं। पुलिस घटना के बाद मौके पर डॉग स्क्वाड्रन टीम और एफएसएल के माध्यम से छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगालना शुरू कर दिया है। घटना की पुष्टि करते हुए सिटीएसपी पूर्वी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

चेंबर में घुसकर मारी गोली

घटना शनिवार की दोपहर 2.30 बजे की है जब अस्पताल में अचानक कुछ अपराधी घुस गए और दनदनाते हुए अस्पताल की डायरेक्टर सुरभि राज के चैंबर में घुस गए। जबतक कोई कुछ समझ पाता  उन्होंने सुरभि राज पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। इतने में लोग दौड़ते हुए उनकी चेंबर में आए लेकिन तबतक अपराधी हथियार लहराते हुए भाग निकले। हॉस्पिटल के स्टाफ घायल सुरभि को इलाज के लिए पटना एम्स लेकर पहुंचे लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। फिलहाल यह जानकारी सामने नहीं आई कि अस्पताल संचालिका की हत्या किसने और क्यों की।

(पटना से बिट्टू कुमार की रिपोर्ट)

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement